eng
competition

Text Practice Mode

DARSH COURT + CPCT CLASS JABALPUR 9301028053

created Thursday May 15, 04:07 by SANJEEV KEWAT


0


Rating

401 words
64 completed
00:00
छोटे कदम, बड़ी जीत - रवि एक छोटे से गांव में रहने वाला लड़का था। उसके पिता किसान थे और घर की हालत बहुत अच्‍छी नहीं थी। रवि हमेशा सपना देखता था कि वह कुछ बड़ा करेगा, लेकिन उसे यह समझ नहीं आता था कि कैसे। एक दिन गांव में एक शिक्षक आए और उन्‍होंने बच्‍चों को यह बताया कि सपनों को पूरा करने के लिए छोटे-छोटे कदमों से शुरुआत करनी चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'हर दिन एक छोटा कदम उठाओ, और देखना तुम्‍हारा सपना जरूर पूरा होगा।'' रवि ने यह बात दिल से मान ली। उसने तय किया कि वह हर दिन कुछ नया सीखेगा। सुबह जल्‍दी उठकर पढ़ाई करने लगा, खेतों में काम करके अपने पिता की मदद भी करता, और शाम को जाकर गांव की लाइब्रेरी में किताबें पढ़ता। धीरे-धीरे उसकी मेहनत रंग लाने लगी।  
कुछ सालों बाद रवि ने गांव के सबसे अच्‍छे स्‍कूल में टॉप किया और उसे शहर में पढ़ने का मौका मिला। उसने अपने छोटे-छोटे कदमों से अपने बड़े सपने को हासिल कर लिया।  
सीख: चाहे सपना कितना भी बड़ा हो, शुरुआत छोटे कदमों से ही होती है। मेहनत और धैर्य से सब कुछ मुमकिन है।  
अवसर की ताकत- चित्रा एक छोटे से कस्‍बे की साधारण लड़की थी। उसके पास अधिक साधन नहीं थे, लेकिन उसके अंदर कुछ करने की प्रबल इच्‍छा थी। चित्रा का मानना था कि हर मुश्किल में एक नया अवसर छुपा होता है। एक दिन, उसके स्‍कूल में एक भाषण प्रतियोगिता होने वाली थी। चित्रा को बोलने का डर था, लेकिन उसे यह भी पता था कि यह उसके लिए बड़ा अवसर हो सकता है। दोस्‍तों ने उसे हतोत्‍सहित किया, पर उसकी मां ने कहा, 'डर और अवसर एक ही सिक्‍के के दो पहलू हैं। तुम चाहो तो इस डर को अवसर में बदल सकती हो।  
चित्रा ने मां की बात को दिल में बसाया और हिम्‍मत जुटाकर प्रतियोगिता में उसकी आवाज में आत्‍मविश्‍वास था और सबको प्रभावित कर दिया। वह प्रतियोगिता जीत गई।  
आप सभी को सूचित किया जाता है कि मध्‍यप्रदेश हाई कोर्ट की 40 वैकेंसी में दर्श क्‍लास जबलपुर से 8 छात्रों का चयन हुआ है। जिसमें चित्रा थापा, अमिता यादव, एस सिमोन सागर, साक्षी उपाध्‍याय, विकास नन्‍होरया, रूद्राक्ष सिंह राजपूत, स्मिता धावड़ेकर, आयुष साहू, जिसमें चित्रा थापा ने 100 में 100 अंक हासिल कर पूरे मध्‍यप्रदेश में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है। अगर आपको भी तैयारी करना है तो संपर्क करें। अगली वैकेंसी के लिए धन्‍यवाद। 9301028053

saving score / loading statistics ...