Text Practice Mode
TRIVENI TYPING MANSAROVAR COMPLEX CHHINDWARA MOB-7089973746
created Today, 03:54 by sahulokesh
0
300 words
35 completed
0
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
चौथी स्थिति एकाग्र मन की है। एकाग्र मन वाला व्यक्ति जैसे ही आंखें बंद करता है, उसका मन एक जगह पर एकाग्र हो जाता है, उसे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। ऐसे व्यक्ति गुणी, महापुरुष और शक्ति-सम्पन्न लोग होते हैं। पांचवीं स्थिति निरुद्ध मन में वृत्तियों का पूर्ण निरोध हो जाता है। मतलब, जिसकी जैसी प्रवृत्ति होगी, वह उस स्थिति में रहेगा। मन की इन पांच अवस्थाओं को जानकर ध्यान या एकाग्रता का अभ्यास करना चाहिये। एक कार्यक्रम में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भारत और चीन के स्टार्टअप की तुलना कर रहे थे, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ है। गोयल कहते हैं, हमारे देश में स्टार्टअप वालों ने डिलीवरी ऐप बनाए और युवाओं को डिलीवरी ब्वॉय बनाकर सस्ते श्रम में बदल दिया। फ्लेवर्ड आईसक्रीम और चिप्स बनाए, जिनसे बच्चों की सेहत खराब हुई। इसके बरअक्स चीन के स्टार्टअप वालों ने सस्ता एआई बनाकर, सस्ती बैटरी और ईवी बनाकर दुनिया पर धाक जमा दी। इस बात को लेकर भले लोग उनकी आलोचना करें कि वह दुश्मन देश की तारीफ कर रहे हैं, पर बोल तो वह सच ही रहे हैं। हमारे स्टार्टअप वाले वही बना सकते हैं, जिसकी उनको तालीम मिली है। उन्होंने ऐसे एप बनाए हैं, जिसने अच्छे-भले खाने-कमाने वाले लोगों को जुआरी बनाकर बर्बाद कर दिया है। मैं हाल ही में दो युवा भाइयों से मिला, जिन्होंने पिता के गुजर जाने के बाद बहुत कम उम्र में एक छोटा डेयरी का बिजनेस स्टार्ट किया था। आठ-दस साल में खूब मेहनत करके बिजनेस बढ़ाया, जमीन खरीदी, घर बनाया और बढ़िया जिंदगी जी रहे थे। फिर एक भाई को ऑनलाइन सट्टे का जो चस्का लगा, बीते दो साल में सब चौपट हो गया। देश भर में ऐसे न जाने कितने उदाहरण हैं। इसी तरह, शेयर मार्केट के ट्रेडिंग ऐप का अलग प्रभाव है। इसके आने के बाद अच्छे-भले पढ़े-लिखे लोग नौकरी
saving score / loading statistics ...