Text Practice Mode
MP ASI TYPING PRACTICE 600 WORD राजीव राजपूत शिवपुरी day 1
created Yesterday, 12:28 by Rajeev Lodhi
1
374 words
116 completed
0
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
महोदय जैसा कि माननीय सदस्य जानते हैं कल दूसरे सदन में इसी तरह की बहस थी। मुझे वहां भी कुछ देर बैठना पड़ा इस कारण यहां जो भारण हुए उनसबको में सुन नहीं सकी। मुझे सुनकर दु:ख है कि कुछ माननीय सदस्यों ने इस अवसर पर भी हमारे विदेश विभाग को बुरा भला कहा सेवाओं पर दोषारोपण करके सरल रास्ता निकालने का प्रयत्न ऐसी प्रवृत्ति है जिसकी मैं निन्दा करती हूँ मैं यह नहीं कहती कि हमने गलतियां नहीं की है और और हमारे सभी प्रतिनिधि हमेशा योग्य ही होते है जब गलती हो तो हमें उसे अवश्य बताना चाहिए लेकिन सदा आलोचना करते रहने से निरुत्साह पैदा होता है और मनोबल गिरता है हमें उन औजारों को ही कुंठित नहीं कर देना चाहिए जिनसे हमें काम लेना है देश और विदेश में हमें काम तो करना है हम अच्छी तरह जानते हैं कि पाकिस्तान के शासकों को दी गई हर सहायता बांग्लादेश के निर्दोश लोगों के विरुद्ध स्तमाल की जायेगी इस अवसर पर हमारे प्रतिनिधियों ने परिश्रम से बहुत अच्छा काम किया है प्रस्तुत पतिस्थितियों में वे जितने प्रभावी हो सकते थे हुए है कुछ सरकारों के विचार निश्चित है और यदि उनमें सहानुभूति पैदा की जाए तो भी वे इस प्रकार के मामले में कोई अस्पष्ट बात कहने को तैयार नहीं होगें मैं कहना उन सेवाओं ने जो वर्तमान स्थिति से निपटने में जुटी है साहस और समर्पण का परिचय दिया है यदि कुछ माननीय सदस्यों को गाली देकर और सरकार पर साहस दिशा और यहां तक कि समझ की कमी का आरोप लगाकर कुछ संतोष मिलता है तो मैं उन्हें इससे वंचित नहीं करना कुछ सदस्यों के लिए हिम्मत का अर्थ है गले की ताकत और भावुकता की भाषा है जिन्दगी इतनी ही सरल होती इस सरकार में बहुत से दोष हो सकते है। लेकिन उसमें साहस की कमी नहीं है न ही यह आवश्यकता के अनुसार जोखिम उठाने से डरती है जैसा में बहुत बार कह चुकी हूँ हम इस स्थिति या किसी भी स्थिति के केवल कानूनी पहलू के चिंता नहीं करते हम चिंता करते हैं केवल एक ही बात की और वह है हमारे राष्ट्रीय हित सुरक्षा और स्वाभाविक रूप से बांग्लादेश के बहादुर लोगों की सुरक्षा। इसी कारण से शांति से काम करने का महत्व है
saving score / loading statistics ...