eng
competition

Text Practice Mode

CPCT प्रशिक्षण संस्‍थान उमरिया (राम-9301406862)

created Apr 17th, 12:17 by jindgi7717


0


Rating

114 words
121 completed
00:00
एक बार महात्‍मा बुद्ध एक शिला पर बैठे सूर्यास्‍त का दृश्‍य देख रहे थे। तभी उनका एक शिष्‍य भागा-भागा आया और गुस्‍से में बोला, 'गुरुजी, 'रामजी' नाम का जमींदार ने मेरा अपमान किया है। आप तुरंत चलें, हमें उसे सबक सिखाना होगा।' बुद्ध मुस्‍कराए बोले, प्रिय तुम बौद्ध हो और सच्‍चे बौद्ध को अपमान करने की शक्ति साहस किसी में नहीं होता। तुम इस बात को भूलने का प्रयास करो। जब तुम उस प्रसंग को ही भुला दोगे तो अपमान कैसा? लेकिन गुरुजी, उस धूर्त ने आपके प्रति भी अपशब्‍दों का प्रयोग किया है। आपको चलना ही होगा। आपको देखते ही वह अवश्‍य लज्जित हो जायेगा और आपसे क्षमा मांगेगा। कृपया चलिए।  

saving score / loading statistics ...