eng
competition

Text Practice Mode

CPCT UMARIA (RAM-9301406862)

created Apr 3rd, 11:31 by jindgi7717


0


Rating

273 words
14 completed
00:00
उमरिया जिला मध्‍यप्रदेश के पूर्व में स्थित है। जिले में व्‍यापक जंगल हैं। कुल क्षेत्रफल का लगभग 42 प्रतिशत भाग केवल वनों से आच्‍छादित है। जिला खनिजों से समृद्ध है। जिले में पाया जाने वाला सबसे महत्‍वपूर्ण खनिज कोयला है  
बांधवगढ़ उमरिया जिले में तहसील का नाम है। पूर्व में यह माघ वंश के बांधवगढ़ साम्राज्‍य की राजधानी थी, तब तहसील का मुख्‍यालय था।
उमरिया जिले में शिक्षा का स्‍तर काफी अच्‍छा है। जिसमें उमरिया शहर में डिग्री हेतु शासकीय कॉलेजों में रणविजय कॉलेज, पॉलिटेक्टिनिक कॉलेज, आई.टी.आई. कॉलेज, टीचर ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट तथा आदर्श महाविद्यालय अवस्थित है। प्राईवेट कॉलेजों की संख्‍या भी काफी है जिसमें पैरामेडिकल कॉलेज, आईटीआई कॉलेज तथा कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा कॉलेज की संख्‍या काफी है।   
वर्तमान में मध्‍यप्रदेश में कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा के साथ-साथ अब सीपीसीटी का सर्टिफिकेट अति आवश्‍यक हो गया है प्रत्‍येक शासकीय कर्मचारी जो तृतीय चतुर्थ श्रेणी के होते हैं उनको इसकी अति आवश्‍यकता होती है। शहर के कई संस्‍थान है जो सीपीसीटी की तैयारी करवाते हैं जिसमें बहुत विद्यार्थियों का कई महीनों की मेहनत के पश्‍चात सीपीसीटी परीक्षा पास होती है।  
ध्‍यान देने योग्‍य बात यह है कि मध्‍यप्रदेश शासन के द्वारा प्रत्‍येक जिले के शासकीय कार्यालय में ई-दक्ष केन्‍द्र खोला गया है जिसमें सीपीसीटी की तैयारी करवाई जाती है जिसमें बच्‍चों को प्राईवेट संस्‍थानों की मोटी फीस नहीं चुकानी पड़ेगी। ई-दक्ष केन्‍द्र में केवल 1000 रूपये की शासकीय फीस में आप 1 महीने तक कम्‍प्‍यूटर टाईपिंग तथा कम्‍प्‍यूटर ज्ञान (जो विशेष योग्‍य प्रशिक्षक के द्वारा सिखाया जाता है) ले सकतें हैं जो रोज डेढ़ घंटे की क्‍लास होती है। उमरिया जिले में यह केन्‍द्र जिला पंचायत कार्यालय के कमरा संख्‍या 20 में स्थित है संपर्क नंबर 9301406862

saving score / loading statistics ...