eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created Feb 6th, 04:46 by lucky shrivatri


3


Rating

442 words
31 completed
00:00
बदलते  सामाजिक परिवेश में यों तो रिश्‍तों को तार-तार करती खबरें आए दिन सामने आती रहती है। ऐसा इसलिए भी है कि भौतिकवादी दौर में व्‍यक्ति स्‍वार्थी होता जा रहा है। लेकिन मध्‍यप्रदेश के टीकमगढ़ में अपने पिता के शव का आधा हिस्‍सा मांग लेने की घटना समूची मानवता को झकझोरने वाली है। ऐसी खबर जो किसी के इंसान होने पर भी सवाल खड़े करती है। खून के रिश्‍तों में आई ऐसी कड़वाहट जिसकी कोई कल्‍पना भी नहीं कर सकता। टीकमगढ़ में पिता की मौत पर दो भाईयों ने ऐसा रूप दिखाया कि गर्मी में आए बुजुर्गो तक के चेहरों पर हवाइयां तैर गई। दोनों में पिता के अंतिम संस्‍कार को लेकर विवाद इस हद पर पहुंच गया कि बड़े ने शव के दो हिस्‍से करने की मांग उठा दी।  
पारिवारिक विवादों की वजहें आमतौर पर एक जैसी होती है। कहीं संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद तो कहीं ईर्ष्‍या का भाव। आपस की ये लड़ाई किसी भी घर की दीवारों को कमजोर करने को काफी है। पुलिस के दखल से शव का बंटवारा बिना अंतिम संस्‍कार तो हो गया लेकिन यह घटना सैकड़ों सवालों को पीछे छोड़ गई है। सबसे बड़ा सवाल तो यही कि संस्‍कारों में गिरावट का यह कौनसा दौर है? क्‍या कोई अपने जन्‍मदाता को लेकर ऐसी सोच रख सकता है। खून के रिश्‍तों में आखिर इतनी कड़वाहट कैसे हो सकती। कोई बेटा अपने पिता के शव के दो टुकड़े करने की बात कैसे कह सकता है। पिता की मृत देह के सामने हक की मांग का ऐसा तांडव तो बेहद शर्मसार करने वाला ही है। नैतिक मूल्‍यों में आई गिरावट का दौर किसी से छिपा नहीं है। आपसी विवाद में खून के रिश्‍ते भी एक दूसरे के खून के प्‍यासे होने लगे है। संस्‍कारों में आती जा रही गिरावट इसकी बड़ी वजह है। पिछले वर्षो में हमारे यहां संयुक्‍त परिवार जैसी संस्‍था को जिस तरह से नुकसान हुआ है वह भी सबके सामने है। बार-बार यह कहा जाता रहा है कि भारतीयों की सबसे बड़ी ताकत संयुक्‍त परिवार है। संयुक्‍त परिवार, आपदा के हर मौके पर केवल परिवार के सदस्‍यों बल्कि अपने दूसरे प्रियजनों की भी ढाल बनकर सामने आते रहे है। लेकिन एकल परिवारों ने रिश्‍तों में कटुता लाने का काम भी खूब किया है, इसमें संशय नहीं।  
बात-बात में माता-पिता का तिरस्‍कार, उन्‍हें वृद्धाश्रम भेजने और यहां तक कि उनसे मारपीट के मामले नैतिक मूल्‍यों में आती जा रही गिरावट के प्रतीक है। लेकिन टीकमगढ़ की यह घटना तो जैसे अमानवीयता की तमाम सीमाएं लांघने वाली है। ये गंभीर चिंतन का विषय भी है। परिवारों के लिए बड़ी सीख यही है कि आपसी विवाद घर की दहलीज पर ही खत्‍म करना जरूरी है।   
 
 
 
 
 
 
 

saving score / loading statistics ...