Text Practice Mode
साँई कम्प्यूटर टायपिंग इंस्टीट्यूट गुलाबरा छिन्दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565
created Jan 17th, 05:25 by lucky shrivatri
3
439 words
72 completed
0
Rating visible after 3 or more votes
00:00
एक राजा की जो मिठाईओं का बहुत शौकीन था। राजा के लिए मिठाई उसके ही राज्य के सबसे अच्छे हलवाई के यहाँ से आती थी। रोज की तरह राजा एक दिन मिठाई खा रहा था, तभी उसने देखा की उस मिठाई के डब्बे में एक मक्खी मरी हुई हैं। ये देख कर राजा को बहुत गुस्सा आ गया। बात तो छोटी सी थी लेकिन वो तो राजा उसके लिए ये कोई छोटी बात नहीं थी। हलवाई की इस गलती के लिए राजा ने उसे सजा सुनाई और हमेशा के लिए अपने राज्य से बाहर कर दिया। इस बात को काफी समय बीत गया। एक दिन राजा अपने कुछ सैनिकों के साथ शिकार के लिए गया। जंगल में थोड़ा अंदर जाते ही उन पर लुटेरों ने हमला कर दिया। लुटेरों ने सबकुछ लूट लिया और राजा के सभी सैनिकों को मार दिया। राजा किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया और दूसरे राज्य की सीमा में पहुँच गया। कुछ देर में अँधेरा हो गया और वो राजा सुबह होने का इन्तजार करने लगे। अगले दिन वो राजा उस राज्य के लोगों से मदद मांगने लगे। लेकिन दूसरे राज्य के लोग उसे भिखारी समझ कर उसकी तरफ ध्यान भी नहीं दे रहे थे। वो राजा भूखा-प्यासा एक जगह पर ही पड़ा रहा। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति उस राजा के पास आया और बोला महाराज आप यहॉं इस हालत में कैसे? राजा बोला कौन हो तुम और मुझे कैसे जानते हो? उस व्यक्ति ने कहा महाराज में वहीं हलवाई हूँ जो अक्सर आपके महल में मिठाईयां भेजा करता था। राजा ने उसे सारी बात बताई। उस हलवाई ने राजा की मदद करी और उस वापिस अपने राज्य भेजने का सारा इंतजाम भी कर दिया। वापसी के वक्त राजा ने उस हलवाई को वापस अपने राज्य में चलने को कहा। लेकिन हलवाई बोला, महाराज इस राज्य में मेरा बहुत नाम है। मेरी बनाई मिठाईयां इस पूरे राज्य में फेमस हैं, यहॉं आकर में काफी अमीर हो गया हूँ, अगर आप उस दिन मेरी गलती की वजह से मुझे राज्य से नहीं निकालते तो शायद मुझे ये सब कभी नहीं मिल पाता और ना ही में कभी आपकी मदद कर पाता। आप ऐसे ही भूखे प्यासे मर जाते, शायद जो भी हुआ वो सब अच्छे के लिए ही हुआ। उस राजा ने व्यक्ति का धन्यवाद किया और अपने राज्य की तरफ चला गया।
सिख:- बुरा वक्त हर किसी पर आता हैं। पर बुरा वक्त की हमें अच्छे वक्त की कद्र करना सीखा देता हैं। जिनकी सोच पोजिंटिव होती हैं। ओर लाईफ में जो कुछ होता हैं। वो हमें कुछ ना कुछ जरूर सिखाता है और वही एक मौका होता है
सिख:- बुरा वक्त हर किसी पर आता हैं। पर बुरा वक्त की हमें अच्छे वक्त की कद्र करना सीखा देता हैं। जिनकी सोच पोजिंटिव होती हैं। ओर लाईफ में जो कुछ होता हैं। वो हमें कुछ ना कुछ जरूर सिखाता है और वही एक मौका होता है
saving score / loading statistics ...