eng
competition

Text Practice Mode

RAMDHARI GUPTA KHAND 01 प्रतिलेखन संख्‍या 01

created Yesterday, 10:12 by AnkitChaurasiya


0


Rating

391 words
137 completed
00:00
सभापति महोदय, मैं रक्षा मंत्रालय की माँगों का समर्थन करने के लिए खड़ा हुआ हूँ। वर्तमान घटनाओं से पता चलता है कि संसार का हर देश अपनी सुरक्षा के बारे में चिंति‍त है और उसके लिए हर प्रयत्‍न कर रहा है। इस दृष्टि से अन्‍य देशों की तरह हमारे देश में भी रक्षा मंत्रालय का महत्‍व है। मुझे इस बात की खुशी है कि जहाँ अन्‍य मंत्रालयों की उनके पिछले साल के कामों के बारे में काफी आलोचना हुई है,
वहाँ इस मंत्रालय की कम आलोचना हुई है। इससे पता चलता है कि इस मंत्रालय ने पिछले साल अच्‍छा काम किया है। मोटे तौर पर किसी भी देश की सुरक्षा नीति का लक्ष्‍य यह होता है कि दूसरे देशों, खास तौर से पड़ोसी देशो, के साथ मित्रता के संबंध स्‍थापित हों और हम एक दूसरे के मामलों में हस्‍तक्षेप करें, लेकिन उसके साथ यह भी जरूरी होता है कि हम अपने देश की सीमाओं और अखंडता की रक्षा करें। इसलिए हमारे देश का यह कर्तव्‍य हो जाता है कि हम अपने पडोसियों के कार्यों पर पूरी नजर रखें, क्‍योंकि आज हमारे देश पर जो संकट आए, वे हमारे पड़ोसियों से आए हैं। 1965 में पाकिस्‍तान के साथ जो लड़ाई हुई और उसके बाद ताशकंद में जो समझौता हुआ है, वह सिर्फ कागज़ पर ही रहा, पाकिस्‍तान ने उस पर कोई अमल नहीं किया। इस दृष्टि से बहुत जरूरी है कि हम अपने देश की सुरक्षा की हर तरह से व्‍यवस्‍था करें। हमारा उद्देश्‍य दूसरों पर आक्रमण करना नहीं है लेकिन यदि हम पर कोई आक्रमण करे, तो हम में इतनी शक्ति होनी चाहिए कि हम डटकर सामना कर सकें।
आप जानते हैं कि पिछले दिनों पाकिस्‍तान को अमरीका और चीन से काफी मदद मिली है। रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि पिछले साल अमरीका ने पाकिस्‍तान को 15 सौ करोड़ रुपए की फौजी सहायता दी है। आज जहाँ हम फौजी सामान के लिए अपने कारखानों की मदद से अपनी शक्ति बढ़ाने का प्रयत्‍न कर रहे हैं, वहाँ पाकिस्‍तान संसार के देशों से फौजी सामान खरीद रहा है। अपनी नीति के कारण वह सब देशों से लाभ उठा रहा है। मेरा सुझाव है कि हम को भी अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए संसार के अन्‍य देशों से अधिक से अधिक फौजी सामान खरीदना चाहिए। आज तिब्‍बत की सीमा पर चीन की डेढ़ लाख फौज खड़ी है।
 

saving score / loading statistics ...