eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created Saturday December 21, 06:59 by sandhya shrivatri


1


Rating

525 words
113 completed
00:00
भगवान शिव अंतर्ध्‍यान हुए तो उनके धड़ का ऊपरी भाग काठमांडू में प्रकट हुआ, जहां पर पशुपतिनाथ का मंदिर है। बाकी हिस्‍से गढ़वाल के अन्‍य भागों में प्रकट हुए, जिनमें केदारनाथ,  रुद्रनाथ, तुंगनाथ और कल्‍पेश्‍वर शामिल है। देवभूमि उत्‍तराखंड में स्थित इन पांचों स्‍थलों को पंच केदार के रूप में जाना जाता है। यह बात मुझे केदारनाथ यात्रा के दौरान रुद्रप्रयाग से तकरीबन चालीस किमी, की दूरी तय करने के पश्‍चात उखीमठ पहुंचने पर एक महात्‍मा जी ने बताई थी। यह भी उन्‍होंने ही बताया था कि इसी जगह पर ओमकारेश्‍वर पीठ स्थित है। मैंने उखीमठ पीठ के बारे में पहले से सुन रखा था इसलिए मन में मंदिर जाने की एक सहज इच्‍छा हुई और हम उखीमठ तहसील से पैदल ही मंदिर की तरफ चल पड़े। यह वह जगह है जहां पर भगवान शिव को दिवाली के बाद केदारनाथ और दिसंबर में  यहां लाया जाता है और छह महीने तक इसी जगह पर उनकी पूजा की जाती है। मैंने सोचा दर्शन के लिए तो हम जा ही रहे हैं क्‍यों शिव के शीतकालीन आवास के भी दर्शन कर लिए जाए। मंदिर पहुंचकर पता चला कि जो लोग पंच केदार नहीं जा पाते वह उखीमठ स्थित ओमकारेश्‍वर पीठ में आकर एक साथ पंच केदार लिंग दर्शन कर सकते है। इस जगह पर भी महादेव के दर्शन से वही पुण्‍य मिलता है, जो अलग-अलग मंदिरों में जाने पर मिलता है। मैंने सबसे पहले ओमकारेश्‍वर महादेव के दर्शन किए फिर पंच केदार के लिंग दर्शन। बाहर निकलने पर मंदिर के पुजारी ने बताया कि उषा वनासुर की बेटी और अनिरुद्ध भगवान कृष्‍ण के पौत्र का विवाह यहीं पर हुआ था जिसका मंडप आज भी मौजूद है। इसीलिए, इस स्‍थान को उषामठ कहा गया था जो बाद में उखीमठ हो गया। उखीमठ मुख्‍य रूप से रावलों का नविास है जो केदारनाथ के प्रमुख पुजारी हैं। यह विभिन्‍न धार्मिक स्‍थलों पर जाने के लिए एक तरह से केंद्रबिन्‍दु हैं। यही से केदारनाथ,  तुंगनाथ जी के लिए जाया जाता है। इस जगह पर उषा, शिव भगवान, देवी पार्वती, अनिरूद्ध और मार्तंड को समर्पित कई प्राचीन मंदिर हैं। मुझे पंच केदार की अवधारणा के बारे में और ज्‍यादा जानने की इच्‍छा हुई तो मेरे एक साथी ने विस्‍तार से बताया कि केदारनाथ का मंदिर पांडवों का बनाया हुआ है। जो  एक है। लोग केदारनाथ ज्‍योतिर्लिंग के दर्शन करने के बाद ही बद्रीनाथ दर्शन को जाते है। पौराणिक कथा के आधार पर केदार महिष रूप का पिछला भाग है। द्वितीय केदार  में नाभि, तुंगनाथ में बाहु और मुख रुद्रनाथ में तथा कल्‍पेश्‍वर में जटा है। यही पांचों मंदिरों के समूह को पंच केदार कहा जाता है। इन सबके दर्शन करने के लिए चारधाम यात्रा के दौरान श्रदालुओ की काफी भीड़ होती है पर जो लोग ऊपर नहीं जा पाते वह उखीमठ में स्थित पंचलिंग दर्शन करके अपनी मनोकामना पूरी कर लेते हैं। तुंगनाथ पर्वत पर स्थित है तुंगनाथ मंदिर जो पंच केदारों में सबसे ऊंचाई में है। यह मंदिर 1000 वर्ष पुराना माना जाता है। यहां पर शिव की भुजा की पूजा होती है। ऐसा कहा जाता है कि विवाह से पहले पार्वती जी ने इसी जगह पर तपस्‍या की थी।   

saving score / loading statistics ...