eng
competition

Text Practice Mode

JR CPCT INSTITUTE, TIKAMGARH (M.P.) || ✤ MPHC-Junior Judicial Assistant 2024 ✤ || JJA की तैयारी के लिए हमारे Group से जुड़ने के लिए अपना नाम और सिटी का नाम इस नंबर पर व्हाट्सएप करें: 8871259263

created Dec 8th, 09:39 by ramsaxena


0


Rating

303 words
17 completed
00:00
अधीनस्‍थ न्‍यायालय के समक्ष वादीगण/अपीलार्थीगण का वाद संक्षेप में इस प्रकार रहा है कि ग्राम बेला तहसील चुरहट, जिला-सीधी स्थित आराजी खेत क्रमांक-115 रकबा 0.08 हेक्‍टेयर में प्रतिवादी द्वारा दुरभि संधि से अनुचित विवाद उत्‍पन्‍न किया जा रहा है। वादग्रस्‍त आराजी वादीगण के पिता एवं पितामह को इलाके से प्राप्‍त हुई थी। तब से वादीगण के पिता और पितामह वादभूमि पर काश्‍त करते चले रहे हैं। उपरोक्‍त भूमि को किसी बिक्रीनामा अथवा अन्‍य दस्‍तावेज के माध्‍यम से बेचा नहीं गया है। प्रतिवादी क्रमांक-01 द्वारा फर्जी टीप 10 रूपये के स्‍टाम्‍प में गवाहों के हस्‍ताक्षर कराकर के बनाया गया है जो अवैध एवं शून्‍य है। वादग्रस्‍त भूमि संयुक्‍त हिन्‍दु कुटुम्‍ब की अविभक्‍त सहदायिका संपत्ति है। उक्‍त भूमि को किसी भी रूप में स्‍थानांतरित नहीं किया गया है। वादग्रस्‍त भूमियों का निष्‍पादन फर्जी टीप मुद्रांकित विलेख दिनांक 06.10.2008 फर्जी तरीके से तैयार किया गया है। प्रतिवादी द्वारा दिनांक 15.01.1995 को फर्जी टीप को लुका छिपा कर चोरी छिपे प्रकरण क्रमांक-104/अ-05-06 दिनांक 17.10.2008 को बिना इस्‍तहार प्रकाशन नामांतरण करा लिये हैं। पटवारी हल्‍का से नामांतरण की जानकारी होने पर वादीगण द्वारा अपील न्‍यायालय में आवेदन किये जाने पर अधीनस्‍थ न्‍यायालय का आदेश निरस्‍त किया गया है और प्रतिवादी के द्वारा कमिश्‍नर न्‍यायालय में प्रकरण विचाराधीन है। प्रतिवादी फर्जी टीप के आधार पर बलात कब्‍जा करने के प्रयास में है और दिनांक 15.12.12 को उसके द्वारा धमकी भी दी गई है। अत: वादग्रस्‍त भूमि के पंजीयन विक्रय पत्र को वादीगण के हितों के विरूद्ध शून्‍य घोषित करते हुये प्रतिवादीगण को वादग्रस्‍त भूमि में दखल दिये जाने से निषेधित किये जाने का निवेदन किया गया है। अधीनस्‍थ न्‍यायालय के समक्ष उत्‍तरवादीगण/प्रतिवादीगण की ओर से जवाबदावा प्रस्‍तुत कर निवेदन किया गया था कि वादग्रस्‍त भूमि ग्राम बेला 786 वादी क्रमांक-01 उसके भाई रामसजीवन अर्थात वादी क्रमांक-01,02 द्वारा प्रतिवादी क्रमांक-01 के पक्ष में सौंप दिया गया है।     
 

saving score / loading statistics ...