eng
competition

Text Practice Mode

सक्‍सेस विथ यू (Success with You) ~ म.प्र.हाईकोर्ट के जूनियर ज्‍यूडिशियल परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए Success with you Application Install करें एवं You tube पर परीक्षाओं की तैयारी के लिए देखें । अधिक जानकारी के लिए कॉल करें 8839671701

created Nov 23rd, 01:43 by Success With You


2


Rating

316 words
22 completed
00:00
आवेदन पत्र संक्षेप में यह है, कि आवेदक अभियुक्‍त के विरूद्ध झूंठा प्रकरण पुलिस थाना कोतवाली द्वारा भारतीय दण्‍ड संहिता के तहत पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया जाकर न्‍यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध किया गया है। आवेदक अभियुक्‍त निर्दोष है, उसके द्वारा उक्‍त तथाकथित अपराध कारित नहीं किया गया है। उसे असत्‍य रूप से प्रकरण में रंजिशवश झूंठा फंसाया गया है। आवेदक अभियुक्‍त कम आयु का नववयुवक है तथा यदि उसे अधिक समय तक न्‍यायिक अभिरक्षा में आदतन अपराधियों के साथ रखा जाता है, तो उसके मन मस्तिष्‍क पर विपरीत प्रभाव पड़ने की पूर्ण संभावना है तथा उसका भविष्‍य अंधकारमय हो जायेगा। आवेदक अभियुक्‍त सभ्‍य परिवार का सदस्‍य है तथा उसका प्रकरण से कोई अप्रत्‍यक्ष अथवा प्रत्‍यक्ष सरोकार नहीं है तथा उसके परिवार की समाज में मान प्रतिष्‍ठा है यदि वह अधिक दिनों तक न्‍यायिक निरोध में रहा तो उसकी समाज में मान प्रतिष्‍ठा धूमिल हो  जायेगी। आवेदक अभियुक्‍त जिले का निवासी है और यदि उसे जमानत पर मुक्‍त किया जाता है, तो वह कहीं भागेगा नहीं और ही साक्ष्‍य को प्रभावित करेगाा तथा प्रकरण के विचारण में समय लगने की संभावना है। अत: आवेदक अभियुक्‍त को जमानत पर रिहा किया जावे। केस डायरी के अनुसार मामले के तथ्‍य यह हैं, कि फरियादी सूरज संतवानी ने थाना उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट लिखाई कि वह राजीव गांधी परिसर के सामने कैम्‍पस की बाउण्‍ड्री के पास पान मसाले की दुकान लगाता है। रात्रि में वह अपनी दुकान बंद करने के बाद दुकान के आसपास साफ सफाई करने के लिए रात्रि में अपने घर चला गया था। सुबह करीब 07-30 बजे जब वह अपनी दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ पड़ा था और उसकी दुकान का आधा शटर खुला हुआ था तथा शोकेस के कांच टूटे थे। फिर उसने दुकान खोलकर देखा तो उसकी दुकान काा सामान जिसमें सिगरेट के कार्टन, पान मसाला और जनरल आईटम भी थे, जो गायब थे।  

saving score / loading statistics ...