eng
competition

Text Practice Mode

MP HIGH COURT JJA EXAM

created Nov 9th, 03:34 by Rajeev Lodhi


0


Rating

206 words
179 completed
00:00
दुनिया भर में आर्थिक स्‍वास्‍थ्‍य और समाज कल्‍याण के क्षेत्र में आज नए विचारों का उदय हो रहा है क्‍योंकि लोगों को जो कुछ चाहिए उसके लिये पुराने तौर-तरीके काफी नहीं सिद्ध हो रहे हैं हो सकता है कि हमारे यहां कि नौजवान पीढ़ी को इस बात का वैसा ऐहसास हो जैसा कि अन्‍य देशों के विचार से लोगों का है लेकिन वे उस भावना से बहुत दूर नहीं हैं इसलिये यही मौका है कि हम साहस से काम ले और जीवन के सभी पक्षों के बारे में नए ढंग से सोचे तथा ऐसी राह निकाले जो हमें अपने लक्ष्‍य तक ले जाने वाली हो हम लक्ष्‍य को कुछ वर्षों में ही प्राप्‍त नहीं कर सकते और मैं समझती हूँ कि कोई हमसे इसकी आशा भी नहीं करता जो नियतांक गरीब हैं वे भी चमत्‍कार की आशा नहीं करते। लेकिन वे यह अवश्‍य चाहते हैं कि हम सही दिशा में आगे बढ़े वे यह अवश्‍य करते है कि चीजें ऐसे ढंग से बदलेगी की उनके हितों का भी ध्‍यान रखा जा सके इसलिये मुझे आशा है कि हम वही एकता और दृणता प्रदर्शित कर सकेगें। राष्‍ट्रीय लक्ष्‍य के प्रति वही चिंता व्‍यक्त कर सकेगें जो हमने पिछले वर्ष के संकट के दौरान की थी।  

saving score / loading statistics ...