eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created Jul 24th, 07:57 by lovelesh shrivatri


2


Rating

297 words
19 completed
00:00
मोदी सरकार का पहला बजट युवाओं और अपनों को साधने पर तो केन्द्रित रहा ही है, इसका फोकस अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती देने पर भी है। केन्‍द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बजट पेश किया तो हर वर्ग की अपनी-अपनी उम्‍मीदें थीं। युवा हो या किसान, कर्मचारी हों या फिर महिलाएं, उद्योगपति हो या शेयर बाजार से जुड़े लोग, वित्त मंत्री ने सबकी झोली में कुछ कुछ डालने की कोशिश की है। भारत युवाओं का देश है। लिहाजा रोजगार के नए अवसर सृजित करने का संकेत भी बजट में रहा है। युवओं को इंटर्नशिप देने के अलावा उन्‍हें प्रशिक्षित करने एवं कम ब्‍याज पर ऋण उपलब्‍ध कराने की बात कही गई है। शिक्षा बजट में बढ़ोतरी को भी युवाओं को प्राथमिकता में रखने का ही इशारा है।  
वित्त मंत्री के इस बजट में लोकसभा चुनाव में बहुमत से दूर रहने वाली भाजपा ने आंध्र प्रदेश और बिहार के अपने बड़े सहयोगियों को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इन दोनों राज्‍यों को विशेष राज्‍य का दर्जा देने के बजाय सड़क और ऊर्चा परियोजनाओं के लिए बड़ी राशि आवंटित की गई है। नौकरीपेशा वर्ग के लिए आयकर में मामूली राहत तो दी गई है, पर 80 सीसी में छूट की सीमा नहीं बढ़ाई गई। केन्‍द्रीय कर्मचारियों के लिए आठवे वेतन आयोग की घोषणा भी नही हुई। बजट घोषणाओं के मुताबिक, कैसर की दवाइयां, मोबाइल, एक्‍सरे मशीन, सोना-चांदी के गहने सस्‍ते हुए है। कृषि बजट में भी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन किसानों को प्रत्‍यक्ष लाभ पहुंचाने वाली कोई बड़ी घोषणा नजर नहीं आई। न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य को लेकर बजट में कुछ भी नहीं कहा गया। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की बात ऊर्जा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता के क्षेत्र में एक कदम माना जा सकता है। बजट की भाजपा के दोनों बड़े सहयोगियों ने प्रशंसा की है।  

saving score / loading statistics ...