eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created Jul 22nd, 04:48 by lovelesh shrivatri


1


Rating

162 words
35 completed
00:00
लार्ड एटली जब पहली बार इंग्‍लैंड के प्रधानमंत्री बने तो उन्‍होंने राजनीतिक क्षेत्र में अपने एक निकटतम मित्र को उसकी योग्‍यता के अनुसार कैबिनट से निचले स्‍तर का मंत्री पद प्रदान किया। दूसरी बार एटली की पार्टी को फिर सरकार बनाने का मौका मिला और वे पुन: इंग्‍लैड के प्रधानमंत्री बने। एटली की सफलता से उनका उपर्युक्‍त मित्र काफी प्रसन्‍न हुआ। एक दिन बातों ही बातों में उसने एटली से अपने मन की बात कह दी- मित्र अब तुम मुझे कैबिनेट स्‍तर का मंत्री बना दो। मित्र की पद लोलुपता लार्ड एटली को शूल की तरह चुभ गई। एटली ने अपने मित्र को साफ-साफ शब्‍दों में कहा राजनीतिक पद सार्वजनिक सेवा के लिए हैं, तुम्‍हारे कॅरियर बनाने के लिए नही। यह योग्‍यतानुसार दिया जाता है, मांगा नहीं जाता। सार्वजनिक हित का रक्षक होने के नाते में आशा करता हूं कि कल तक तुम वर्तमान मंत्री पद से भी त्‍याग पत्र दे दोगे। अंतत: उस मित्र को पद त्‍याग करना ही पड़ा।  

saving score / loading statistics ...