eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट छिन्‍दवाड़ा (म0प्र0) मो0नं0 8982805777 CPCT - TEST

created May 3rd, 06:30 by Vikram Thakre


0


Rating

553 words
10 completed
00:00
एक राजा अपने राज्‍य से एक लम्‍बी यात्रा के निकलता है तो सारे गॉंव वाले उन्‍हें पानी के जहाज तक छोड़ने आते है तो राजा जैसे ही पानी के जहाज पर चढ़ता है तो उसके गॉंव का एक आदमी उनके पास आता है और उनसे कहता है की राजा साहब जब आप जंगल से होते हुए जायेंगे तब आपको जंगल में दो फुट का आदमी मिलेगा और वह आदमी आपसे लड़ने के लिए चैलेंज करेगा तो आप उसे जान से मारे बिना आगे मत बढ़ना। अब राजा उस आदमी की बातें मान कर यात्रा के लिए निकल जाते है। दो दिन बाद राजा जंगल में पहुंचते है वो जैसे ही जंगल में पहुंचते है तो वह गॉंव का आदमी  जो बोला था उन्‍हें दो फुट का वह आदमी मिल जाता है और उसने राजा को लड़ने के लिए चैलेंज करता है। अब राजा उस दो फुट आदमी से लड़ने के लिए तैयार हो गए और लड़ाई सुरू कर दी थोड़ी ही देर में लड़ाई खत्‍म हुयी और राजा जीत गया लेकिन जब उसको जान से मारने की बारी आयी तो राजा ने कहा इस दो फुट के आदमी को मारने में कैसी महानता। राजा ने उस दो फुट आदमी को जिंदा छोड़कर आगे बढ़ गया। दो दिन बीते वह आदमी फिर राजा के सामने आया लेकिन अब वह आदमी 4 फुट का था उसने फिर से राजा को लड़ने के लिए चैलेंज किया राजा ने चैलेंज एक्‍सेप्‍ट किया लड़ाई खत्‍म हुयी और राजा फिर जीत गया। लेकिन इस बार भी राजा ने उसे ये कहकर जिन्‍दा छोड़ दिया की इस आदमी  को जान से मारने में कैसी महानता। दो दिन बीते वह आदमी फिर से राजा के सामने आया लेकिन अब वह आदमी 6 फुट का हो गया था उसने फिर से राजा को लड़ने के लिए चैलेंज किया फिर लड़ाई सुरू हुयी फिर राजा जीत गया लेकिन इस बार भी राजा ने उसे जिन्‍दा छोड़ दिया। अब इसी तरह राजा उसे छोड़ता गया और वह आदमी हर बार दो-दो फुट बढ़ता गया और एक दिन ऐसा आया की वह आदमी राजा से भी बड़ा हो गया उसने फिर से राजा को लड़ने के लिए चैलेंज किया लेकिन इस बार राजा थोड़ा डर गया। लेकिन राजा फिर भी चैलेंज एक्‍सेप्‍ट किया लड़ाई सुरू हुयी लेकिन इस बार राजा बहुत जख्‍मी हुआ राजा का एक हाथ टूट गया, लेकिन राजा फिर भी उस आदमी को जैसे तैसे कर के हरा दिया, लेकिन इस बार उसने उस आदमी को जिन्‍दा नहीं छोड़ा उसने उसे जान से मार दिया। अब आप मुझे बताईये महानता किस में है जब उस राजा को यह बोला गया था कि तुम्‍हें जंगल में दो फुट का आदमी मिलेगा जिसे जान से खत्‍म किये बिना आगे मत बढ़ना फिर भी राजा ने उसे महानता दिखाते हुए उस आदमी को जिन्‍दा छोड़ता गया जो की आगे उसे बहुत भारी पड़ा और अपना एक हाथ भी गवाना पड़ा। तो अब मैं आपसे कह रहा हूँ की आपके जिंदगी में कितनी भी छोटी से छोटी प्रॉब्‍लम आये उसे खत्‍म किये बिना आगे मत बढ़ना क्‍योंकि कल को वही छोटी प्रॉब्‍लम आपके सामने बहुत बड़ी बनकर जायेगी और इन छोटी-छोटी प्रॉब्‍लम को सॉल्‍व करने से आपको एक्‍सपीरियंस होता है और बाद में आपकी जिंदगी में कितनी भी बड़ी प्रॉब्‍लम क्‍यों ना जाये आप उसे भी बड़े आराम से सॉल्‍व करके आगे बढ़ जाना।

saving score / loading statistics ...