eng
competition

Text Practice Mode

BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH (MP) || ☺ || ༺•|✤ आपकी सफलता हमारा ध्‍येय ✤|•༻

created Apr 18th, 03:21 by typing test


0


Rating

289 words
42 completed
00:00
ग्रामीण पर्यटन वह पर्यटन है जो ग्रामीण इलाकों या ग्रामीण क्षेत्र में होता है। हालांकि यह देखा गया है कि जब ग्रामीण पर्यटन की अवधारणा को मौलिक स्‍तर पर विघटित किया जाता है तो यह अत्‍यधिक विविध हो जाती है। सतही तौर पर, ग्रामीण पर्यटन के मौलिक स्‍तर में वह क्षेत्र शामिल होता है जो भूमि उपयोग पैटर्न, क्षेत्र की अर्थव्‍यवस्‍था समुदाय की भागीदारी, क्षेत्र का अबाधित विकास और इसकी पारंपरिक और सांस्‍कृतिक पहचान से संबंधित है। वैश्विक स्‍तर पर ग्रामीण पर्यटन की शुरूआत उन्‍नीसवीं सदी की शुरूआत में हुई, जब शहरों में औद्योगीकरण के तेजी से विस्‍तार के परिणामस्‍वरूप ग्रामीण इलाकों ने पर्यटकों को आकर्षित करना शुरू कर दिया। भारत में ग्रामीण पर्यटन अभी भी शुरूआती चरण में है, जो विशाल पर्यटन उद्योग के भीतर एक विशिष्‍ट क्षेत्र के रूप में उभर रहा है। भारत का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा ग्रामीण है, इन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली एक बड़ी आबादी पर्यटकों को भारत के प्रामाणिक सार की झलक दिखाने के लिए सैर पर ले जाने के लिए अछूती रहती है। ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था के विकास को बढ़ावा देने, रोजगार के अवसर पैदा करने और आत्‍मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने में ग्रामीण पर्यटन महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
    भारत के गांव देश की समृद्ध संस्‍कृति, परंपराओं, शिल्‍प, विरासत और कृषि पद्धतियों के भंडार के रूप में काम करते हैं। पर्यटन के माध्‍यम से इन स्‍थानीय तत्‍वों की क्षमता का दोहन केवल आय उत्‍पन्‍न कर सकता है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी पैदा कर सकता है। यह दृष्टिकोण स्‍थानीय समुदायों, युवाओं और महिलाओं को सशक्‍त बनाते हुए आत्‍मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इसके अलावा, यह ग्रामीण क्षेत्रों से संकटपूर्ण प्रवासन को कम करने, गरीबी घटाने और सतत विकास को बढ़ावा देने में योगदान देता है।

saving score / loading statistics ...