eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created Apr 15th, 04:07 by lovelesh shrivatri


1


Rating

316 words
28 completed
00:00
साइबर क्राइम दुनिया भर के लिए बड़ी चुनौती के रूप में उभर कर सामने आया है। भारत भी बढ़ते साइबर क्राइम के खतरों से अछूता नहीं है। ऑक्‍सफोर्ड युनिवर्सिटी और न्‍यू साउथ वेल्‍स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट बताती हैं कि भारत को इस चुनौती निपटने के लिए बहुत तेज गति से कदम उठाने की जरूरत है। यह जरूरत इसलिए भी क्‍योंकि भारत को साइबर क्राइम के हिसाब से हॉट स्‍पॉट करार देते हुए इस खतरे की गंभीरता की दृष्टि से दुनिया के दस देशों की सूची में शामिल किया गया है। यह जानकारी सचमुच देश में साइबर क्राइम के प्रसार की भयावहता बताती है। साथ ही यह अंदाजा भी आसानी से लगाया जा सकता हैं कि दुनिया भर में नागरिक साइबर क्राइम को कितने व्‍यापक स्‍तर पर झेल रहे होगे।  
इंटरनेट ने इंसान के हर पहलू को प्रभावित किया है। इसने संचार के क्षेत्र में क्रांति की है, लेकिन इससे बाहर क्राइम का दंश भी मिला है। यह ऐसा देश हैं जो पिछले एक दशक से शूल की तरह चुभ रहा है। चिंता इस बात की भी कि जब साइबर के खतरों से निपटने के प्रयासों की शुरूआत होती है तो दूसरे नए खतरे भी उभर कर जाते है। सिस्‍टम हैकिंग, फिशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी डेटा चोरी की छोटी-बड़ी घटनाएं आम होने लगी है। तकनीकी दृष्टि से समृद्धि का दौर आने वाले समय में क्‍या तस्‍वीर पेश करेगा, इसका अंदाजा भी आसानी से नहीं लगाया जा सकता। साइबर क्राइम ऐसा क्षेत्र है जिससे कोई एक देश नहीं, बल्कि पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है। यह वाकई चिंता की बात है। ऐसा भी नहीं है कि दुनिया इन खतरों को जानते समझते भल लाचर बैठी हुई है। सभी देश और अंतरराष्‍ट्रीय संगठन इन खतरों से निपटने के लिए कुछ कर रहे  है। इंटरपोल ने भी इस दिशा में जागरूकता पैदा करने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सेमिनारों का आयोजन भी किया है।  
 
 
 
 
 
 
  

saving score / loading statistics ...