eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created Apr 12th, 04:22 by lovelesh shrivatri


2


Rating

512 words
14 completed
00:00
एक बार की बात है कि किसी दूर गॉंव में एक किसान रहता था। उन दिनों बारिश का समय था चारों तरफ गड्ढों में पानी भरा हुआ था। कच्‍ची सड़क बारिश की वजह से फिसलन भरी हो गयी थी। सुबह सुबह किसान को बैलगाड़ी लेकर कुछ धन कमाने बाजार जाना होता था लेकिन आज बारिश की वजह से बहुत दिक्‍कत हो रही थी। फिर भी किसान धीरे-धीरे सावधानी पूर्वक बैलगाड़ी लेकर बाजार की ओर जा रहा था। अचानक रास्‍ते में एक गड्ढा आया और गैलगाड़ी का पहिया गड्ढे में फंस गया। कीचड़ भरे गड्ढे से निकलना काफी मुश्किल था। बैल ने भी अपनी पूरी ताकत लगाई लेकिन सफलता नहीं मिली। अब तो किसान बुरी तरह परेशान हो उठा। उसने चारों तरफ नजर घुमाई लेकिन खराब मौसम में दूर दूर तक कोई नजर नहीं आया। किसान सोचने लगा कि किससे मदद मांगे कोई इंसान दिखाई ही नहीं दे रहा। किसान दुखी होकर एक तरफ बैठ गया और मन ही मन अपने भाग्‍य को कोसने लगा। हे भगवान! तूने मेरे साथ क्‍या किया? कोई आदमी भी दिखाई नहीं दे रहा इतना खराब नसीब मुझे क्‍यों दिया? किसान खुद के भाग्‍य को कोसे जा रहा था। तभी वहां से एक संन्‍यासी गुजरे उन्‍होंने किसान को देखा तो किसान संन्‍यासी के पास जाकर अपनी परेशानी बताने लगा। मैं सुबह से यहां बैठा हूँ मेरी गाड़ी फंस गयी है ओर मेरा नसीब भी इतना खराब है कि कोई मेरी मदद करने भी नहीं आया। भगवान ने मेरे साथ बहुत अन्‍याय किया है। संन्‍यासी उसकी सारी बात सुनकर बोले- तुम इतनी देर से यहां बैठे अपने भग्‍य को कोस रहे हो और भगवान को बुरा भला बोल रहे हो, क्‍या तुमने खुद अपनी गाड़ी निकालने का प्रयास किया? किसान- नहीं। सन्‍यासी- तो फिर किस हक से तुम भगवान को दोष दे रहे हो, भगवान उन्‍हीं लोगों की मदद करते हैं जो स्‍वयं की मदद करते हैं। अब किसान के बात समझ में गयी उसने तुरंत पहिया निकालने का प्रयास किया और वो सफल भी हुआ। तो मित्रों हममें से ज्‍यादातर लोग उस किसान की ही तरह हैं जो खुद कुछ नहीं करना चाहते और हमेशा अपने भाग्‍य और दूसरों लोगों को कोसते रहते हैं। हमें लगता है कि भगवान ने हमारे साथ बहुत गलत किया है। हममें कोई डॉक्‍टर बनना चाहता है, कोई इंजिनियर, कोई कलेक्‍टर, कोई व्‍यापारी लेकिन जब हम अपने काम में सफल नहीं होते तो यही विचार हमारे दिमाग में आता है कि हमारा भाग्‍य खराब है और भगवान ने कुछ नहीं दिया। लेकिन शायद आप भूल रहे हैं कि भगवान ने आपको, हम सबको एक बहुत अमूल्‍य चीज दी है- ये शरीर। आपके अंदर हर सामर्थ्‍य है तो फिर आप भाग्‍य भरोसे क्‍यों हैं? भगवान भी उन्‍हीं लोगों की मदद करते हैं जो खुद भी मदद करते हैं। किसी महान पुरूष का एक दोहा है- विद्या धन उद्धम बिना, कहूँ जो पावे कौन, बिना डुलाये ना मिले, ज्‍यूँ पंखा की पौन। मतलब बिना कार्य किये आप कुछ नहीं पा सकते। जैसे आपके सामने पंखा रखा हो लेकिन वो जब तक आपको हवा नहीं देगा जब तक उसे अपने हाथ से झलेंगे नहीं।  

saving score / loading statistics ...