eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created Mar 11th, 08:40 by lucky shrivatri


1


Rating

522 words
9 completed
00:00
अकबर बादशाह दरबार लगा कर बैठे थे। तभी राघव और केशव नाम के दो व्‍यक्ति अपने घर के पास स्थित आम के पेड़ का मामला ले कर आए। दोनों व्‍यक्तियों का कहना था कि वे ही आम के पेड़ के असल मालिक हैं और दूसरा झूठ बोल रहा है। चूँकि आम का पेड़ फलों से लदा होता है, इसलिए दोनों में से कोई उस पर से अपना दावा नहीं हटाना चाहता। मामले की सच्‍चाई जानने के लिए अकबर राघव और केशव के आसपास रहने वाले लोगों के बयान सुनते हैं। पर कोई फायदा नहीं हो पाता है। सभी लोग कहते है कि दोनों ही पेड़ को पानी देते थे। और दोनों ही पेड़ के आसपास कई बार देखे जाते थे। पेड़ की निगरानी करने वाले चौकीदार के बयान से भी साफ नहीं हुआ कि पेड़ का असली मालिक राघव है कि केशव है, क्‍योंकि राघव और केशव दोनों ही पेड़ की रखवाली करने के लिए चौकीदार को पैसे देते थे। अंत में अकबर थक हार कर अपने चतुर सलाहकार मंत्री बीरबल की सहायता लेते हैं। बीरबल तुरंत ही मामले की जड़ पकड़ लेते है। पर उन्‍हे सबूत के साथ मामला साबित करना होता है कि कौन सा पक्ष सही है और कौन सा झूठा। इस लिए वह एक नाटक रचते हैं। बीरबल आम के पेड़ की चौकीदारी करने वाले चौकीदार को एक रात अपने पास रोक लेते हैं। उसके बाद बीरबल उसी रात को अपने अपने दो भरोसेमंद व्‍यक्तियों को अलग अलग राघव और केशव के घर 'झूठे समाचार' के साथ भेज देते है। और समाचार देने के बाद छुप कर घर में होने वाली बातचीत सुनने का निर्देश देते हैं। केशव के घर पहुंचा व्‍यक्ति बताता है कि आम के पेड़ के पास कुछ अज्ञात व्‍यक्ति पके हुए आम चुराने की फिराक में है। आप जा कर देख लीजिये। यह खबर देते वक्‍त केशव घर पर नहीं होता है, पर केशव के घर आते ही उसकी पत्‍नी यह खबर केशव को सुनाती है। केशव बोलता है, हां-हां सुन लिया अब खाना लगा। वैसे भी बादशाह के दरबार में अभी फैसला होना बाकी है। पता नहीं हमें मिलेगा कि नही। और खाली पेट चोरों के लड़ने की ताकत कहां से आएगी। वैसे भी चोरों के पास तो आजकल हथियार भी होते है। आदेश अनुसार झूठा समाचार पहुंचाने वाला व्‍यक्ति केशव की यह बात सुनकर बीरबल को बता देता है। राघव के घर पहुंचा व्‍यक्ति बताता है आप के आम के पेड़ के पास कुछ अज्ञात व्‍यक्ति पके हुए आम चुराने की फिराक में है। आप जा कर देख लीजियेगा। यह खबर देते वक्‍त राघव अपने घर पर नहीं होता है, पर राघव के घर आते ही उसकी पत्‍नी यह खबर राघव को सुनाती है। राघव आव देखता है ताव, फौरन लाठी उठता है और पेड़ की ओर भागता है। उसकी पत्‍नी आवाज लगाती है, अरे खाना तो खा लो फिर जाना, राघव जवाब देता है कि खाना भागा नहीं जाएगा पर हमारे आम के पेड़ से आम चोरी हो गए तो वह वापस नहीं आएंगे। इतना बोल राघव दौड़ता हुआ पेड़ के पास चला जाता है। आदेश अनुसार झूठा समाचार पहुंचाने वाला व्‍यक्ति बीरबल को सारी बात बता देते हैं।   

saving score / loading statistics ...