eng
competition

Text Practice Mode

मगंल टाईपिंग (INDIANA)

created Feb 13th, 04:48 by gg


1


Rating

249 words
4 completed
00:00
चुनावी मौसम पास आता जा रहा है। लोकसभा चुनाव की तैयरी लगभग हर दल ने शुरू कर दी है। कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा, किसको कहां से फायदा होगा? ऐसी तमाम बातों पर गुणा-भाग का दौर जारी है। देश की राजनीति में कायम पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाओं, बड़े-बड़े वादों के तीर अपने तरकश में रख लिए हैं। कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया जाए। ऐसे में बतौर एक जागरूक मतदाता हमारे भी कर्तव्य है कि व्यक्ति एवं दल के लुभावने और चुनावी वादों से ऊपर उठकर सही पार्टी को वोट दें। वर्तमान में मुफ्त की रेवड़ी बांटने और इसी के सहारे सत्ता कब्जाने का ट्रेंड जोरों पर चल रहा है, लेकिन इसका सरकारी राजस्व पर और अर्थव्यवस्था पर क्या दुष्प्रभाव होता है, इससे तो नेता और जनता कोई सरोकार रखना चाहती है। फ्री की चीज को जनता फ्री का ही समझ लेती है, जिसकी दोगुनी कीमत उसे विभिन्न रूपों में अदा करनी पड़ती है। देश के मतदाताओं को इस संबंध में गहराई से सोचना जरूरी है। हमें समझना होगा और एक जागरूक नागरिक होने के नाते आने वाले चुनाव में एक समझदार मतदाता के रूप में खुद को साबित करना होगा। चुनाव में हमारा मत जाति, धर्म, संप्रदाय और लालच आदि जुमलों से ऊपर उठकर विकास, प्रगति की राह और देश के भविष्य आदि मापदंडों को उपर होना चाहिए, तभी हम एक विकसित और प्रगति पथ पर अग्रसर देश का निर्माण कर पाएंगे।  
जय हिंद।

saving score / loading statistics ...