Text Practice Mode
साँई कम्प्यूटर टायपिंग इंस्टीट्यूट गुलाबरा छिन्दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565
created Dec 6th 2023, 05:07 by Jyotishrivatri
4
379 words
10 completed
0
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
सभापति महोदय, हमारे सामने जो संशोधन विधेयक है, उसके लिए मैं मंत्री महोदय को धन्यवाद देना चाहता हूं, लेकिन साथ-ही-साथ में यह कह देना चाहता हूं कि देश की जनता की मनोभावना से यह बहुत कम है। आज हमारे देश के जो लोग हैं उन्हें कई हिस्सों में बांटा जा सकता है। जो लाेग वकालत करते हैं, उनकी दूसरी राय हो सकती है, जो लोग बड़े शहरों में रहते हैं उनकी दूसरी राय हो सकती है, जो लोग गांव में रहते हैं उनकी दूसरी राय हो सकती है और जो बड़ी-बड़ी कोठियों में रहते हैं उनकी दूसरी राय हो सकती है। आखिर कौन लोग है? जो इस तरह का सौदा करते हैं और विषैली चीजों को मिलाकर खाने वाले पदार्थों को विषैला बना देते हैं। इस तरह वे इंसान के जीवन को मौत के किनारे ला देते हैं।
आप विश्वास रखिए, ऐसा करने वाला आदमी किसी गांव का नहीं हो सकता है, अनपढ़ नहीं होगा, बल्कि बहुत पढ़ा-लिखा होगा। वह बड़े शहर में रहने वाला होगा और चलता पुर्जा होगा, कोठि में रहने वाला है, गरीब आदमी नहीं हो सकता है। हमारे देश में थोड़े से लोग है जो मिलावट करते हैं। खाने की चीजों में या दूसरी चीजों में मिलावट करके वे रात भर में लखपति होने के एक हफ्ते के भीतर अमीर बन जाने की कोशिश करते हैं। वे इस तरह के सपने देखते हैं और मिलावट के कार्य करते रहते हैं। इनके लिए आपने काले पानी की जो सजा रखी है वह बहुत कम है। आप सोचिए कि काले पानी की सजा आप उस एक आदमी को देना चाहते हैं जो बहुत सारे लोगों को मारता है। जब कोई एक आदमी को जान से मार देता है, उसको तो आज फांसी की सजा देते हैं, लेकिन जो अनेकों को मारने के लिए जिम्मेदार है उसे आप काले पानी की ही सजा दें। यह समझ में नहीं आता है। मेरा आपसे अनुरोध है कि हो सके तो काले पानी की सजा के स्थान पर आप फांसी की सजा कर दें।
श्रीमन साथ-ही-साथ हमने इस सदन में एक बिल पास किया था, जिसमें हमने तस्करों की सम्पत्ति जब्त करने की बात कही थी। जो मिलावट का काम करते आ रहे हैं और उन्होंने इससे करोड़ों रूपया कमाया है, उनकी सम्पत्ति को भी आपको जब्त कर लेना चाहिए।
आप विश्वास रखिए, ऐसा करने वाला आदमी किसी गांव का नहीं हो सकता है, अनपढ़ नहीं होगा, बल्कि बहुत पढ़ा-लिखा होगा। वह बड़े शहर में रहने वाला होगा और चलता पुर्जा होगा, कोठि में रहने वाला है, गरीब आदमी नहीं हो सकता है। हमारे देश में थोड़े से लोग है जो मिलावट करते हैं। खाने की चीजों में या दूसरी चीजों में मिलावट करके वे रात भर में लखपति होने के एक हफ्ते के भीतर अमीर बन जाने की कोशिश करते हैं। वे इस तरह के सपने देखते हैं और मिलावट के कार्य करते रहते हैं। इनके लिए आपने काले पानी की जो सजा रखी है वह बहुत कम है। आप सोचिए कि काले पानी की सजा आप उस एक आदमी को देना चाहते हैं जो बहुत सारे लोगों को मारता है। जब कोई एक आदमी को जान से मार देता है, उसको तो आज फांसी की सजा देते हैं, लेकिन जो अनेकों को मारने के लिए जिम्मेदार है उसे आप काले पानी की ही सजा दें। यह समझ में नहीं आता है। मेरा आपसे अनुरोध है कि हो सके तो काले पानी की सजा के स्थान पर आप फांसी की सजा कर दें।
श्रीमन साथ-ही-साथ हमने इस सदन में एक बिल पास किया था, जिसमें हमने तस्करों की सम्पत्ति जब्त करने की बात कही थी। जो मिलावट का काम करते आ रहे हैं और उन्होंने इससे करोड़ों रूपया कमाया है, उनकी सम्पत्ति को भी आपको जब्त कर लेना चाहिए।
