eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट छिन्‍दवाड़ा म0प्र0

created Dec 5th 2023, 07:16 by neetu bhannare


0


Rating

348 words
10 completed
00:00
अगर आप अपने दिमाग का सही तरह से इस्‍तेमाल करते हैं, तो आपको सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता। आपको अपने दिमाग के काम करने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी प्राप्‍त करनी चाहिए। इसके बाद आपको अपने ब्रेन को बूस्‍टअप करना चाहिए। आपको अपने ब्रेन की क्षमताओं पर भरोसा करके मंजिल प्राप्‍त करने की दिशा में जुट जाना चाहिए। रोज सोने से पहले पूरे दिन की गतिविधियों पर गौर करने की आदत डालनी चाहिए। आपको छोटी-छोटी बातों पर विचार करना चाहिए। इससे दिमाग मजबूत बनता है। खुद से सवाल करें- आज दिनभर में मैंने क्‍या खास सीखा? रूटीन के किस काम को मैंने अलग तरह से पूरा किया? क्‍या मैंने आज अपने दिमाग को किसी तरह की चुनौती दी? काम के दौरान हुई खास चीजों को याद करने की कोशिश करें। आप जिन लोगों से मिले, उनके नाम दोहराएं। पूरे दिन क्‍या-क्‍या खाया, याद करने की कोशिश करें। दिमाग पर जितना जोर डालेंगे, वह उतना ही सक्रिय रहेगा। विभिन्‍न शोध बताते हैं कि दिमाग को जितना ज्‍यादा व्‍यस्‍त रखते हैं, दिमाग उतना ही शॉर्प बनता है। दिमाग भी शरीर के बाकी अंगों की तर‍ह होता है। जिस तरह से अगर हम व्‍यायाम नहीं करते हैं, तो शरीर मजबूत नहीं बनता है। उसी तरह अगर हम दिमाग को व्‍यस्‍त नहीं रखते हैं, तो यह धीरे-धीरे सुस्‍त हो जाता है। आपको रोज नई स्किल्‍स सीखने का प्रयास करते रहना चाहिए। इससे दिमाग पर जोर पड़ता है और दिमाग हमेशा सक्रिय रहता है। कुछ लोगों को लगता है कि एक साथ कई काम करने से समय बचता है, पर मल्‍टीटास्किंग से दिमाग को काफी नुकसान पहुंचता है। दिमाग एक काम को एक समय में बेहतर तरीके से पूरा कर सकता है, जबकि वर्तमान दौर में प्रोफेशनल लाइफ में मल्‍टीटास्किंग को एक गुण की तरह देखा जाता है। जो व्‍यक्ति कम समय  में जितने ज्‍यादा काम करता है, वह उतना ही सफल माना जाता है, पर मल्‍टीटास्किंग से आपकी सीखने की आदत खत्‍म होती है और आप एक मशीन बनने लगते हैं। आप काम को लेकर सतही बनने लगते हैं और आपकी क्रिएटिविटी खत्‍म हो जाती है।   

saving score / loading statistics ...