eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0

created Feb 1st 2023, 09:57 by sachin bansod


2


Rating

417 words
33 completed
00:00
किसी मामले में निर्णय करते समय प्रथम सूचना रिपोर्ट का व्‍यापक महत्‍व होता है तथा जो घटना के विषय में जानकारी देता है। प्रथम सूचना रिपोर्ट जो थाने में दर्ज होती है, उसमें घटना, पीडि़त, अपराधी आदि के संबंध में पूर्ण विवरण होता है। प्रथम सूचना रिपोर्ट जो थाने में दर्ज है उस पर एक विशेष नंबर अंकित किया जाता है, जो प्रार्थना पत्र या घटना की सूचना पाने पर दी गई है उसके संबंध में जो अपराध बनता है उसकी धाराएं प्रथम सूचना रिपोर्ट में अंकित होती है। प्रथम सूचना रिपोर्ट में घटना का वर्णन होता है जिसमें घटना का दिन, दिनांक, समय आदि होता है। जिस थाने पर सूचना दी जाती है उसका नाम, सूचना का समय अंकित किया जाता है। प्रथम सूचना रिपोर्ट की सूचना लिखित की गई है या मौखिक है वह तथ्‍य भी अंकित किया जाता है। घटनास्‍थल का भी पूरा विवरण अंकित किया जाता है। शिकायतकर्ता का भी पूरा विवरण अंकित किया जाता है। थाने पर जो सूचना दी जाती है जिसके आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित की जाती है, उसमें अभियुक्‍तगण का पूरा नाम, पता विवरण अंकित किया जाता है। यदि अभियुक्‍त के विषय में जानकारी प्राप्‍त है।  
रूस और यूक्रेन के बीच लंबा खींचता युद्ध तो चिंता पैदा कर ही रहा है, उससे भी बड़ा खतरा अब यह लगने लगा है कि कहीं ये देश आतंकी गतिविधियों का भी केंद्र बन जाए। मॉस्को में हाल में हुई दो घटनाएं चौकाने वाली रही। ताजा घटना यह कि रूस की शीर्ष खूफिया एजेंसी फेडरल सिक्‍यूरिटी सर्विस ने इस्‍लामिक स्‍टेट यानी आईएस के एक आत्‍मघाती हमलावर को गिरफ्तार किया। इसके बारे में एसएसबी का दावा है कि यह आतंकी भारत में बड़े नेताओं पर हमले करने की तैयार में था और मॉस्‍को के रास्‍ते भारत पहूंचने वाला था। बताया जा रहा है कि यह किसी मध्‍य एशियाई देश का ही नागरिक है। यह भी पता चला है कि इसे इसी साल तुर्की में आईएस में शमिल किया गया और भारतीय नेताओं पर आत्‍मघाती हमले का प्रशिक्षण दिया गया इस आतंकी की गिरफ्तारी से यह तो साफ हो गया कि आतंकी अब रूस को अपना नया ठिकाना बनाने की तैयारी में है। वैसे भी मध्‍य एशिया के कई देशों में आईएस का जाल फैल चुका है। अगर रूस आतंकियों के लिए नया रास्‍ता बन गया तो यह खतरा उसके लिए भी कम बड़ा नहीं होगा। दूसरी घटना भी कम गंभीर नहीं है। राष्‍ट्रपति पुतिन के बेहद करीबी सहयोगी एलेक्‍सजेंडर की बेटी दारया दु‍गीना की हत्‍या कर दी गई।   
 

saving score / loading statistics ...