eng
competition

Text Practice Mode

SHREE BAGESHWAR ACADEMY TIKAMGARH (M.P.)CPCT MATTER सीपीटी टेस्‍ट सीरीज के लिए संपर्क करें मात्र 49 रूपये में Contact- 8103237478

created Feb 1st 2023, 08:48 by Shreebageshwar Academy


0


Rating

265 words
20 completed
00:00
ओडिशा के एक मंत्री की पुलिसकर्मी द्वारा हत्‍या चिंताजनक है। खबरों के मुताबिक हमलावर बायपोलर डिसऑर्डर नाम के मनोविकार से जुझ रहा था। डब्‍ल्‍यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में प्रति एक लाख आबादी पर नौ लोग आत्‍महत्‍या करते हैं जबकि एशिया में 10.2 लोग। लेकिन भारत में यह आंकड़ा चिंताजनक 12.9 लोगों का है। यहां मरने वाले 15 से 29 वर्ष की आयु युवाओं में मौत का प्रमुख कारण आत्‍महत्‍या है। लांसेट के एक अध्‍ययन के अनुसार कोरोना के बाद सन् 2020-22 के बीच पूरी दुनिया में डिप्रेशन और एंग्‍जायटी की घटनाएं क्रमश: 28 और 26 बढ़ी और ज्‍यादा संख्‍या युवाओं की थी, जो भविष्‍य के प्रति आशंका या आजाविका पर संकट से इस अवस्‍था तक पहुंचे। मनोचिकित्‍सक मानते हैं कि सोशल मीडिया से चिपके रहना इसका एक बड़ा कारण हैं, क्‍योंकि तब युवा प्रत्‍यक्ष संबंधों से कट जाता है। समाज में आज भी डिप्रेशन या एंग्‍जायटी को दाग के रूप में लिया जाता है, लिहाजा मरीज मनोचिकित्‍सक के पास जाने में संकोच करता है और बीमारी बढ़ती है। समय है सब समाज के प्रबुद्ध लोग आगे आकर अपनी कथा-व्‍यथा बताकर अन्‍य लोगों को जागरूक करें। फिल्‍मी सितारे जैसे दीपिका पादुकोण और करण जौहर ने सफलता के चरम पर रहते हुए डिप्रेशन में होने की अपनी कहानी बताकर एक बड़े वर्ग को जागरूक किया। अन्‍य तमाम सेलिब्रि‍टीज भी अपनी आप-बीती बताकर इससे निकलने के लिए सही उपचार लेने की राय देते रहे हैं। भारत में इसको लेकर अभी तक तो समाज जागरूक हुआ है, ना ही सरकारें इस खतरे को संज्ञान में ले पा रही हैं। इस दिशा में सोचने की जरूरत है।

saving score / loading statistics ...