eng
competition

Text Practice Mode

High Court ki Taiyari

created Jan 19th 2023, 19:23 by 1998Raunak


0


Rating

347 words
4 completed
00:00
दण्‍ड प्रक्रिया संहिता की धारा 166-क के पुर:स्‍थापन से पहले ही 5-2-1990 को लैटर रोगेटरी जारी करने में विशेष न्‍यायाधीश की अपनी निर्जन अन्‍तर्निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए विवेकाधिकार की शक्ति का मैमोरेण्‍डम ऑफ अन्‍डरस्‍टैंडिग द्वारा समर्थन किया गया है जो दो देशों अर्थात् भारत और स्विटरलैंण्‍ड के बीच संविदात्‍मक व्‍यवस्‍था करता है जो द्विपक्षीय अंतर्राष्‍ट्रीय संधि की कोटि में आती है जिसमें दोनों संविदा करने वाले पक्षकारों के बीच आबद्धकारी बल होता है और वह संहिता की धारा 285 के सारभूत अनुपालन में है तो अभियुक्‍त को और किसी लोकहित वादार्थी को अन्‍वेषण अभिकरण के साक्ष्‍य इकट्ठा करने के तरीके को प्रश्‍नगत करने और अन्‍वेषण की प्रगति में हस्‍तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। क्‍या प्रस्‍तुत मामले में प्रथम इत्तिला रिपोर्ट की अन्‍तर्वस्‍तु किसी संज्ञेय अपराध का गठन करती है जिसके आधार पर संहिता की धारा 154 के अधीन कोई मामला रजिस्‍ट्रीकृत करने की आवश्‍यकता पड़ी। ऐसी कौनसी परिस्थितियां हैं जिनके अधीन दाण्डिक न्‍यायालय स्‍वप्रेरणा से अपनी पुनरीक्षण अधिकारिता का प्रयोग कर सकते हैं। क्‍या न्‍यायालयों पर संसद द्वारा संविधान के अनुच्‍छेद 118 के अधीन बनाए गए प्रक्रिया विषयक नियमों के अधीन गठित संयुक्‍त संसदीय समिति की रिपोर्ट की परीक्षा करने के लिए कोई वर्जन हैं या किसी उत्‍तरवर्ती सरकार के लिए इस रिपोर्ट के निष्‍कर्षों को नकारात्‍मक किए बिना या उनमें कोई उपांतरण किए बिना या उनमें कोई परिवर्तन किए बिना उसके निष्‍कर्षों को प्रश्‍नगत करने के लिए कोई वर्जन नहीं है। पक्षकारों के विद्वान काउंसेल ने उपरोक्‍त प्रतिपादनाओं पर अपनी दलीलें देते हुए विधि के अनेक आनुषंगिक प्रश्‍न उठाए। श्री भगत ने दि जिनेवा कनवेंशन ऐक्‍ट, 1960, 1962 का, दि एक्‍स्‍ट्रा कनवेंशन ऐक्‍ट, 1945 का, दि इन्‍टरनेशनल  मोनेट्री फण्‍ड एण्‍ड बैंकिंग ऐक्‍ट, 1964 का, दि डिप्‍लोमेटिक प्रिविलेजिज ऐक्‍ट आदि का अपनी इस दलील के समर्थन में विशेष उल्‍लेख किया कि प्रस्‍तुत एम.ओ.यू. विधि का रूप नहीं ले सकता और इसका अवलंब नहीं लिया जा सकता। बार की ओर से उपरोक्‍त प्रतिपादनाओं के समर्थन में अनेक विनिश्‍चयों को उद्धृत किया गया था। उसके द्वारा प्राधिकृत निरोध की अवधि की समाप्ति कर या उसके पूर्व किसी भी समय यह विचार है।  
 

saving score / loading statistics ...