eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created Jan 17th 2023, 06:42 by sandhya shrivatri


2


Rating

246 words
11 completed
00:00
जग्‍गू ने चुन्‍नू हिरण से इतनी तेज भागने का कारण पूछा। चुन्‍नू हिरण ने उसको सारी बात बताई। जग्‍गू बन्‍दर ने कहा की मैं तुमको बताना भूल गया था की वह एक खुनी झील है। जिसमे जो भी शाम के बाद जाता है वह वापिस नहीं आता। लेकिन उस झील में मगरमच्‍छ क्‍या कर रहा है। उसे तो हमनें कभी नहीं देखा। इसका मतलब वह मगरमच्‍छ ही सभी जानवरों को खाता है जो शाम के बाद उस झील में पानी पिने जाता है। अगले दिन जग्‍गू के सभी जानवरों को ले जाकर उस झील में गया। मगरमच्‍छ सभी जानवरों को आता देखकर छुप गया। लेकिन मगरमच्‍छ की पीठ अभी भी पानी से ऊपर दिखाई दे रही थी। सभी जानवरों ने कहा की यह पानी के बाहर जो चीज दिखाई दे रही है, वह मगरमच्‍छ है। यह सुनकर मगरमच्‍छ कुछ नहीं बोला। चीकू खरगोश ने दिमाग लगाया और बोला नहीं यह तो पत्‍थर है। लेकिन हम तभी मानेंगे जब यह खुद बताएंगा। यह सुनकर मगरमच्‍छ बोला की मै एक पत्‍थर हूँ। इससे सभी जानवरों को पता लग गया की यह एक मगरमच्‍छ है। चीकू खरगोश ने मगरमच्‍छ को कहा की तुम इतना भी नहीं जानते की पत्‍थर बोला नहीं करते। इसके बाद सभी जानवरों ने मिलकर उस मगरमच्‍छ को झील से भगा दिया और खुशी खुशी रहने लगे।     
 सीख:- इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की यदि हम किसी भी मुसीबत का साामना बिना घबराये मिलकर करते है तो उससे छुटकारा पा सकते है।   

saving score / loading statistics ...