eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 प्रवेश प्रारंभ (CPCT, DCA, PGDCA & TALLY)

created Jan 17th 2023, 06:04 by Vikram Thakre


1


Rating

448 words
9 completed
00:00
जब दूसरे 11 साल के बच्‍चे टीवी पे कार्टून देख रहे थे तब गीतांजली राव को साइंस और टेक्‍नोलॉजी की न्‍यूज सुनने में बहुत इंटरेस्‍ट रहता था। और ऐसे ही एक दिन न्‍यूज देखते टाइम गीतांजली को यूएस के फिनलैण्‍ड सिटी में हो रहे वाटर क्राइसिस के हाई अलर्ट के बारे में पता चला, जहा पानी में लीड की मात्रा बढ़ने के कारन पुरे सिटी में पिने के पानी की प्रॉब्‍लम बढ़ गयी थी।  इस न्‍यूज ने गीतांजली को बहुत एफेक्‍ट किया और 11 साल की गीतांजली ने डिसाइड किया की वो कुछ ऐसा करेंगी जिसे की वो पुरे शहर की मदद कर पाए। क्‍योंकी उस टाइम यूएस के कई जगहोंपे वाटर क्राइसिस बढ़ गयी थी इस लिए यूएस के एन्‍वॉरमेंट प्रोटेक्‍शन एजेंसी घर-घर जा कर वाटर के सैम्‍पल्‍स को कलेक्‍ट करते थे। इसी में गीतांजली में अपनी मॉं को देखा की वो बेसिक टेस्‍ट स्ट्रिप का यूज कर रही है अपने पानी को जांचने के लिए। ये देख के गीतांजली  बताती है की वो काफी हैरान हुई थी क्‍योंकी उन्‍हें ये बिल्‍कुल भी सही तरीका नहीं लग रहा था।  ये सारी कंडीशन को देख के गीतांजली  को एक डिवाइस बनाने का प्‍लान आया। जिसकी हेल्‍प से पानी में लीड की मात्रा को आसानी से जांचा  जा सके इसलिए गीतांजली  ने 3एम के मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी के रिसर्चर को कांटेक्‍ट किया और उनके हेल्‍प से अपनी रिसर्च को शुरू करने के लिए रिक्‍वेस्‍ट किया। 3एम  एक अमेरिकन कंपनी है जिसका फुल फॉर्म है मिनेसोटा माइनिंग एंड मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी. ये कंपनी कंस्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक कॉम्‍पोनेन्‍ट बनाने के लिए जानी जाती है। 3एम  के रिसर्चर ने गीतांजली को पुरे दिल से स्‍वागत किया और गीतांजली  के आईडिया को पूरी तरह से सपोर्ट किया फाइनली गीतांजली  के हिडेन टेलेंट की जर्नी यहॉं से शुरू हुई और गीतांजली  में अपना डिवाइस टेथिस को लांच किया।  
बसीकली थेटिस एक छोटी सी डिवाइस है जिसमे एक 9 वोल्‍ट की बैटरी एक लीड सेंसिंग यूनिट एक ब्‍लएथूथ एक्‍सटेंशन लगा है और कार्बन के ननोतुबस लगे हैं जो लीड के साथ टच होने से अपना रंग और रेसिस्‍टेन्‍स चेंज करता है। गीतांजली  से इन ननोटुब्‍स के बारे में जाना जब वो मिट के वेबसाइट को चेक कर रही थी।  तो फाइनली थेटिस लांच हुआ और सिर्फ यूएस में ही नहीं दुनिया भर में बहुत सफल हुआ। और यूएस  के अलावा बाकि के देश ने भी टेथिस को यूज करना सुरु कर दिया गया। तो फिर इतने सक्‍सेस फुल डिवाइस बनाने के बाद बात आती है इसके प्राइस की तो आप देख के हैरान हो जाएंगे, इसकी प्राइस 20 डॉलर रखी गयी।  इस सक्‍सेसफुल डिवाइस बनाने के बाद गीतांजली  को दुनिया भर में रिकॉग्निस किया गया और इंडिया से ज्‍यादा गीतांजली  ने दूसरी देशो में नाम रोशन किया।  
 

saving score / loading statistics ...