eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created Nov 26th 2022, 09:22 by sandhya shrivatri


1


Rating

246 words
13 completed
00:00
जीवन की हर नई चुनौती अपने साथ उचित अवसर नई संभावनाएं विकास की विविध विधाएं भी साथ लाती है। अत: लक्ष्‍य को सर्वोपरि रखें और कठिन परिस्थितियों में शांत, मतबूत तथा संतुलित रहने का प्रयास करें। बादलों के कारण सूरज नजर नहीं आता, लेकिन वह अपनी अनन्‍त रश्मियों से पुन: प्रकाशित हो जाता है। यह इस बात का द्योतक है कि संघर्ष और विषमताएं जीवन का अवरोध नहीं, अपितु मानवीय सामथर्य को उजागर करने वाले साधन है। प्रत्‍येक परिस्थिति में धैर्य रखें। विपरीत परिस्थितियां मनुष्‍य के सोए हुए मनोबल को जागती हैं और उसकी दृढ़ता में बढ़ोतरी करती हैं। जो विपत्तियों से घबराता है, वह निर्बल है। विपत्तियां हमें सावधान करती है, सजग बनाती है। उन्‍नति और विकास का मार्ग कठिनाइयों के कंकरीले पथ से ही जाता है। जो व्‍यक्ति जीवन में कठिनाइयों से घबराता है उसे उन्‍नति की आकांक्षा नहीं करनी चाहिए। उन्‍नति का अर्थ ही उंचाई है, जिस पर चढ़ने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ता है। यदि जीवन में आत्‍मबल, धैर्य, साहस, पुरूषार्थ विवेेक और ईश्‍वर आश्रय हो तो हरेक परिस्थिति में विजय प्राप्‍त कर निरन्‍तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा जा सकता है। वास्‍तव में सफल वही है जो विषय परिस्थितियों और अड़चनों में भी प्रसन्‍न रहे, स्‍वस्‍थ रहे, जीवन का संतुलन खोए और अपने आदर्शो को छोड़े। एकाग्रता, पस्रन्‍नता पवित्रतापूर्वक पुरूषार्थ करते हुए को छोड़े। एकाग्रता प्रसन्‍नता पवित्रतापूर्वक पुरूषार्थ करते हुए वर्तमान में जीना और हर परिस्थिति में समभाव रखना ही योग है।   

saving score / loading statistics ...