eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट मेन रोड़ गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 मो.नं.8982805777

created Nov 25th 2022, 11:58 by shilpa ghorke


1


Rating

550 words
17 completed
00:00
यह कहानी है एक गांव के लड़के की घर की मजबूरी और पैसो की कमी की वजह से वह दूर शहर काम करने के लिए जाता है ताकि वहा से वह कुछ पैसे कमा पाए जिससे उसका और उसके घर वालो का खर्चा पूरा हो पाए। वह लड़का काफी दिनों तक काम की तलाश करता है और आखिरकार उसे काम मिल जाता है। वह लड़का अपना सारा काम पूरी ईमानदारी और मेहनत से पुरे दिन करता है यह देखकर उसका मालिक खुश हो जाता है। अब 6 महीनो तक ऐसे ही चलता है 6 महीने बाद वह लड़का अपने मालिक को कहता है अब मैं कुछ दिनों के लिए वापिस अपने घर जाना चाहता हूँ और उस लड़के को पूरी उम्‍मीद थी की उसका मालिक उसे घर जाने से नहीं रोकेगा। लेकिन उस लड़के के सोच से विपरीत, उसका मालिक कहता है नहीं तुम्‍हे दो माहिने का थोड़ा और काम करना है और फिर उसके बाद अपने घर जा सकते हो। लड़के को थोड़ा गुस्‍सा आता है लेकिन वह अपने गुस्‍से को शांत करके मालिक से पूछता है बताईये मालिक कौन सा काम है उसका मालिक कहता है हमें एक घर खरीदना है तुम पुरे शहर में घूमो और तुम्‍हें जो सबसे अच्‍छा घर लगे वह घर खरीद लो और जैसे ही यह काम खत्‍म हो जाता है तुम वापिस अपने घर कुछ दिनों के लिए जा सकते हो। यह सुनकर वह गांव का लड़का खुश हो जाता है और जल्‍दी-जल्‍दी घर को खरीदने का काम खत्‍म कर देता है वह मालिक के पास जाता है और कहता है मालिक मैंने सबसे अच्‍छा घर आपके लिए खरीद लिया है। मालिक हैरान हो जाता है और कहता है सिर्फ 10 दिनों में तुमने अच्‍छा सा घर खरीद भी लिया गांव का लड़का कहता है हां ये घर काफी बढि़या था इसलिए मैंने खरीद लिया और कहता है की क्‍या अब मैं अपने घर कुछ दिनों के लिए वापिस जा सकता हूँ।
मालिक कहता है नहीं तुम सिर्फ दो दिंनो के लिए अपने घर वापिस जा सकते हो गांव का लड़का कहता है अरे मालिक मुझे गांव जाने में ही एक दिन लगेगा तो कैसे भला मैं दो दिनों में वापिस जाऊ। मुझे मेरे परिवार के साथ वक्‍त भी बिताना है मालिक खुश होकर कहता है की अब से तुम हमेशा अपने परिवार के साथ ही रहोगे जो घर मैंने तुम्‍हें खरीदने के लिए कहा था वह घर तुम्‍हारे और तुम्‍हारे परिवार के लिए मेरे तरफ से एक तोफा है।यह सुनकर वह गांव का लड़का खुश होने के वजाए मायूस हो जाता है और कहता है अगर मालिक आपने मुझे पहले कहा होता की ये घर आप मेरे लिए खरीद रहे हो तो मैं थोड़ी और जानकारी प्राप्‍त करके इससे और अच्‍छा घर खरीदता। मालिक ने कहा मैंने तुम्‍हें दो महीने दिए थे और दस दिन में खरीद कर तुमने तुम्‍हारा नुसकान किया है।  इसी तरह जिंदगी में भी हमारे साथ यही होता है कहानी में जो मालिक था वह असल में वक्‍त था और हमेशा वक्‍त जाने के बाद कहते है की अगर मुझे पाता होता तो मैं इससे भी अच्‍छा कर देता इसलिए आप अभी जिंदगी में जो भी कर रहे हो उसे पुरे जूनून और मेहनत के साथ कीजिये क्‍या पता आप आज जो काम कर रहे हो वो आने वाले समय में आपको जिंदगी बदल दे।
 

saving score / loading statistics ...