eng
competition

Text Practice Mode

SHREE BAGESHWAR ACADEMY TIKAMGARH (M.P.) HINDI MATTER Contact- 8103237478

created Jun 30th 2022, 05:10 by Shreebageshwar Academy


0


Rating

384 words
25 completed
00:00
अग्निवीर पर चर्चा करने साथ वही समस्‍या है, जो किसी भी ऐसी नीति पर चर्चा करने के साथ होती है जिसका राजनितिकरण हो चुका हो जैसे कि सीएए या किसान बिल। जैसे ही लोग राजनीतिक आधार पर बंट जाते हैं, उसके बाद इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी योजना की अच्‍छाइयां क्‍या हैं और बुराइयां क्‍या हैं। अगर मैं अग्निवीर की सराहना करूंगा तो मुझे भाजपा-समर्थक और सरकार का चापलूस होने का तमगा दे दिया जाएगा। अगर मैं इसकी कमियों की ओर इशारा करूंगा तो मुझे भाजपा-विरोधी, सरकार का आलोचक कह दिया जाएगा। पर ऐसी लेबलिंग से विमर्श को काई लाभ नहीं हो पाता है। जो योजना आपको रोजगार देती है फिर भले ही वह चार वर्षों के लिए हो उसे पूरी तरह से बुरा बता देना तो मूर्खतापूर्ण है। चार साल तो दूर, उस योजना में भी कुछ अच्‍छी बातें हो सकती हैं, जो चार महीने या चार सप्‍ताह के लिए भी काम देती हो। चार साल नौकरी करने से बदतर है पूरे समय बेरोजगार रहना। आप किसी भारतीय युवा के लिए क्‍या पसंद करेंगे। यह कि वह फिजिकली फिट हो और आर्मी की ट्रेनिंग पाए या यह कि वह बिस्‍तर पर बैठा इंसटाग्राम रील्‍स देखता रहे। आप क्‍या चाहेंगे, एक भारतीय युवा चार सालों के लिए किसीीअनुशासित और परिश्रमी संस्‍था का हिस्‍सा बने या फिर वह उसी समय का इस्‍तेमाल वीडियो गेम्‍स खेलने या पोर्न देखने के लिए करे क्‍योंकि आज भारतीय युवा यही सब कर रहा है। देश का औसत युवा अपने फोन से एडिक्‍टेड हो चुका है, वह कमजोर होता जा रहा है और कुछ करने की उसकी प्रेरण खत्‍म हो रही है। तो उसमें अग्नि है और ही वह वीर रह गया है।  
    आज बड़ी टेक-कम्‍पनियों ने अपनी तेज-तर्रार एआई एल्‍गोरिदम की मदद से जान लिया है कि एक युवा को दिन में आठ घंटे फोन से चिपकाए रखने के लिए उसे क्‍या दिखाना है। आज देश का नौजवान सस्‍ता डाटा और प्रोसेस्‍ड आटा खा रहा है, जबकि जीवन में करने को इतना कुछ है। इस सदंर्भ में देखें तो सेना आपकों एक मौका दे रही है, जिसमें आप चार साल काम करेंगे और इस दौरान कुछ बेहतरीन चीजें सीखेंगे। आपको तनख्‍वाह मिलेगी और अंत में एकमुश्‍त रकम भी दी जाएगी। भला कोई इस योजना को पूरी तरह से खराब कैसे बता सकता है।     

saving score / loading statistics ...