eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0

created Oct 22nd 2021, 06:52 by SARITA WAXER


1


Rating

149 words
29 completed
00:00
एक बार, एक गरीब आदमी और एक अमीर आदमी दोनों साथ-साथ स्‍वर्ग पहुँचे।  भगवान के पहरेदारों ने गरीब आदमी को आते हुए नहीं देखा। इसलिए उन्‍होंने केवल अमीर आदमी को ही अंदर आने दिया। उस गरीब आदमी को उनके इस व्‍यवहार पर दुख हुआ। बाद में, उसे भी अंदर आने दिया गया लेकिन ऐसा लगता था कि सभी उसे अनदेखा कर रहे थे। दूसरी तरफ अमीर आदमी का खास ध्‍यान रखा जा रहा था। फरिश्‍तों का उसके प्रति अच्‍छा व्‍यवहार देखकर, गरीब आदमी ने उनसे कहा- मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि गरीबों को यहाँ भी कोई नहीं पूछता।  फरिश्‍ते मुस्‍कराते हुए बोले तुम्‍हें भी यहाँ वही खुशी और आनंद मिलेगा, जो उस अमीर आदमी को मिल रहा है। असल में यहाँ गरीब लोग तो बहुत आते हैं, परंतु अमीर बहुत ही कम पाते हैं। ठीक से कहा जाए तो सौ सालों में एक।  

saving score / loading statistics ...