eng
competition

Text Practice Mode

सॉंई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 सीपीसीटी न्‍यू बैच प्रारंभ संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नं. 9098909565

created Oct 22nd 2021, 05:07 by puneet nagotiya


3


Rating

402 words
22 completed
00:00
अपराधी ठगी के नए तरीके अपना रहे हैं। त्‍योहारी सीजन में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन ठगी भी बढ़ी है। शिकार लोगों में ऐसे लोगों की भी बड़ी संख्‍या है, जो पढ़े-लिखे भी थे और इस तरह की ठगी से जागरूक भी पर क्षणिक लापरवाही और अनजान लोगों पर भरोसे से खुद का नुकसान कर लिया। ऐसा नहीं है कि जागरूकता नहीं बढ़ रही, लोग जब तक ठगी के तरीके को समझते हैं, तब ठग पैंतरा बदल देते हैं। वे लगातार मकड़जाल बुनकर लोगों को फंसाने का काम करते हैं। जितने उदाहरण सामने रहे हैं, उसे देखते हुए कह सकते हैं कि वे फंसाने में कामयाब भी हो रहे हैं। श्‍योपुर में बैंक के हैड ऑफिस से फोन बताकर ओटीपी के जरिए पूर्व विधायक के खाते से 40 हजार रूपए निकाल लिए। इंदौर में व्‍यापार बढ़ाने के लिए वेबसाइट से ब्‍योरा चुराकर ठग ने मिलिट्री कैंटीन में खरीदी के लिए संपर्क किया। राशि भुगतान के लिए क्‍यूआर कोड भेज 76 हजार रूपए की ठगी कर ली। जबलपुर में योगा टीचर को बेटी को योगा सिखवाने के लिए मोबाइल वॉलेट नंबर पूछकर खाते से 15 हजार रूपए गायब कर दिए। ग्‍वालियर में इ-वॉलेट कंपनी का 500 रूपए का इनामी मैसेज को खाते में जमा कराने का लिंक बताकर 39,000 रूपए निकाल लिए। पूरी जागरूकता और आसपास ठगी के अनगिनत उदाहरणों के बावजूद धोखाधड़ी के बढ़ते उदाहरणों को रोकने के लिए लोगों को तो जागरूक होने की जारूरत है ही, लेकिन प्रशासनिक एजेंसियों को भी कमर कसने की आवश्‍यकता है। इन एजेंसियों को भी कमर कसने की आवश्‍यकता है। इन एजेंसियों को अपने कर्मचारी अधिकारियों को आगे से आगे के लिए प्रशिक्षित करना होगा, ताकि वे अपराधियों का मानस पढ़कर उसके अनुरूप रोकथाम की योजना बना सकें। इसके अलावा सभी साइबर अपराधों में कार्रवाई की गति को भी बढ़ाना होगा और अपराधियों की धरपकड़ करनी होगी। साइबर अपराध कम करने के लिए ऐसे अपराधियों में खौफ पैदा करना जरूरी है। यह इसलिए भी जरूरी है कि लोगों में यह विश्‍वास अभी कम है कि साइबर अपराध में ठोस कार्रवाई होती है और ठगी गई रकम की वापसी हो पाती है। कार्रवाई के ज्‍यादा उदाहरण इस विश्‍वास को मजबूत करेंगे। कुछ व्‍यवसाय ऑफलाइन ठगी पर अंकुश लगाने के लिए भी जरूरी है। प्रदेश में इस तरह की ठगी के उदाहरण भी बड़ी संख्‍या में रहे हैं। लोगों को भी ठगी की सूरत में अधिकारियों को तुरंत सूचित करने की प्रवृत्ति विकसित करनी होगी।  

saving score / loading statistics ...