eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा (म0प्र0) सीपीसीटी न्‍यू बैच प्रारंभ संचालक- लकी श्रीवात्री मो. नं. 9098909565

created Oct 22nd 2021, 03:50 by Jyotishrivatri


2


Rating

366 words
20 completed
00:00
खूबसूरत पहाड़, सदाबहार झरने और छोटी घुमावदार धाराएं। गर्मी हो या मानसून या फिर सर्दी, मौसम यहां किसी जादू की तरह उतरता हैं और सहयाद्री पर्वत श्रृंखला की इस छोटी सी पहाड़ी को पूरी तरह से ढक लेता हैं। हम लोगों को पुणे से कुल दो से तीन घंटे का समय लगा और पंचगनी पहुंच गए। यह बात उस जगह पर जाकर ही समझ में आई कि पंचगनी का अर्थ है पांच पहाडियां और यह जगह समुद्र सतह से लगभग 1,350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। मुझे यह जगह ही नहीं, यहां तक पहुंचने के रास्‍ते भी पंसद आए। यही वजह है कि इस जगह ज्‍यादातर लोग सड़क मार्ग से आना पंसद करते हैं। रास्‍ते इतने खूबसूरत है कि यात्रा की थकान छूमंतर हो जाती हैं। पंचगनी का सौंदर्य हर बदलते मौसम के साथ और भी ज्‍यादा निखर जाता हैं। दूर पहाडियों से परे सूर्यास्‍त देखना, स्‍ट्रॉबेरी तोडना, आराम से नाव की सवारी करना, हमें आनंद से भर देता हैं। हवा में रोमांचक उड़ान भरने की इच्‍छा हो तो, पैराग्‍लाइडिंग भी कर सकते हैं। साढ़े चार हजार फुट की ऊंचाई से खूबसूरत घाटियों और मंत्रमुग्‍ध कर देने वाले पहाड़ के दृश्‍यों को देखना यात्रा के रोमांच को कई गुना बढ़ा देता है। इस जगह पर आने के बाद पारसी पॉइंट और सिडनी पॉइंट देखना खूब भाता है। लोग कहते हैं कि इन दो जगहों को यदि आपने नहीं देखा तो आपने पंचगनी देखा ही नहीं। हालांकि इसके अलावा भी यहां घूमने और देखने के लिए काफी कुछ हैं। भिलार जलप्रपात मानसून के दौरान बहुत अच्‍छा दिखता है। व्‍यापक धूम बांध वाई गांव के निकट एक नौका विहार हैं, जहां से कृष्‍णा नदी के रमणीय सौंदर्य को निहारा जा सकता है। ऐतिहासिक गुफाओं और मंदिरों की यहां एक विस्‍तृत श्रृंखला हैं, जिसे एक्‍सप्‍लोर करके अपनी यात्रा को और भी रोमांचक और महत्‍वपूर्ण बनाया जा सकता हैं। यहां सड़क मार्ग से जाना बहुत ही सकून भरा अनुभव होता है। यदि मुंबई से यात्रा कर रहे हैं, तो मुंबई-पुर्ण राजमार्ग का उपयोग कर सकते है, जो आपको पहले पंचगनी पहुंचाएगा। यदि आप मुंबई से गोवा रोड पर जाते हैं, जो पहले महाबलेश्‍वर पहुंचेंगे, फिर पंचगनी। पंचगनी एक ऐसी जगह हैं, जहां पूरे साल आया जा सकता हैं।    

saving score / loading statistics ...