eng
competition

Text Practice Mode

shivani shorthand typing center jiwaji ganj morena (M.P.) Mob. No. 8871426000

created Oct 22nd 2021, 02:44 by Shivani shorthand


0


Rating

311 words
16 completed
00:00
आवेदक की ओर से यह प्रथम जमानत आवेदन पत्र अंतर्गत धारा-439 द.प्र.सं होने के संबंध में आवेदक के रिश्‍ते के भाई दीपक यादव का शपथ पत्र पेश किया गया है। अतिरिक्‍त लोक अभियोजक द्वारा आवेदन पत्र का कोई लेखी जवाब पेश कर मौखिक रूप विरोध किया गया है। आरक्षी केन्‍द्र पनागर से प्रस्‍तुत प्रतिवेदन जमानत आवेदन का विरोध मुख्‍यत इस आधार पर किया गया कि यदि अभियुक्‍त को जमानत का लाभ दियश गया तो वह गवाहों को डरा धमकाकर साक्ष्‍य प्रभावित कर सकता है घटना की पुनर्रावृत्ति कर सकता है। अभियोजन कहानी अनुसार थाना पनागर में स्‍वदेश गुप्‍ता प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्‍थ रहते हुये हमराह स्‍टाफ आरक्षक 2192 रूपेश सहारे, आरक्षक 148 राममिलन रजक को साथ लेकर इलाका भ्रमण हेतु रवाना हुए तभी उसे विश्‍वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्‍त हुई कि ग्राम विछुआ में नहर के किनारे ईंट भट्टा के पास दो व्‍यक्ति एक का नाम भूरा यादव दूसरा रतीराम गोटिया है, दो प्‍लास्टिक के डिब्‍बे में कच्‍ची शराब लिए हुए बैठे हैं और कुछ लाहन भी रखें हुये हैं। साक्षी अमित कोरी पिता किशोरी कोरी एवं राजू पटैल पिता स्‍वर्गीय रामदास पटैल को मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये उनके समक्ष दिनांक 03.08.2021 को 15:00 बजे साक्ष्‍य प्रस्‍तुत किये। आवेदक की ओर से यह प्रथम जमानत आवेदन पत्र अंतर्गत घारा-439 द.प्र.सं होने के संबंध में आवेदक के रिश्‍ते के भाई दीपक यादव का शपथ पत्र पेश किया गया। आरक्षी केन्‍द्र पनागर से प्रस्‍तुत प्रतिवेदन जमानत आवेदन का विरोध मुख्‍यत: इस आधार पर किया गया कि यदि अभियुक्‍त को जमानत का लाभ दिया गया तो वह गवाहों को डरा धमकाकर साक्ष्‍य प्रभावित कर सकता है घटना की पुनर्रावृत्ति कर सकता है। अभियोजन कहानी अनुसार थाना पनागर में स्‍वदेश गुप्‍ता प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्‍थ रहते हुये हमराह स्‍टाफ आरक्षक 2192 रूपेश सहारे, आरक्षक 148 राममिलन रजक को साथ लेकर इलाका भ्रमण हेतु रवाना हुए।

saving score / loading statistics ...