eng
competition

Text Practice Mode

shivani shorthand typing center jiwaji ganj morena (M.P.) Mob. No. 8871426000

created Oct 20th 2021, 05:23 by Shivani shorthand


1


Rating

441 words
20 completed
00:00
जमानत आवेदक संक्षेप में यह है कि आवेदक/आरोपी के विरूद्ध सी.बी.आई जबलपुर के द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया है जिसमें आवेदक/आरोपी दिनांक 22.03.2021 से सी.बी.आई की अभिरक्षा में है। आवेदक/आरोपी के विरूद्ध सी.बी.आई के द्वारा आरोपी लगाया गया है कि उसने अन्‍य आरोपियों के साथ मिलकर एक कूटरचित खाता खुलवाकर अवैध रूप से खाते में आई राशि का गबन किया। आवेदक केन्‍द्र सरकार में कस्‍टम निरीक्षक के पद पर पदस्‍थ है, उसे सा‍जिश के तहत झूठा फंसाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। आवेदक/आरोपी कभी भी इस प्रकार के किसी अपराध में लिप्‍त नहीं रहा है तथा उसका कभी भी ऐसा आपराधिक रिकार्ड नहीं रहा है। आवेदक/आरोपी का भविष्‍य खराब करने की नियत से उसे एक संगठित अपराध में फंसाया जा रहा है जिसमें उसका दूर-दूर सराकार नहीं है। आवेदक को यदि ज्‍यादा दिनों तक न्‍यायिक हिरासत में रखा गया तो उसके भविष्‍य पर बहुत ही विपरीत प्रभाव पड़ेगा और उसका कैरियर तबाह होने की स्थिति में पहुंच जाएगा। आवेदक/आरोपी का उक्‍त प्रकरण में अन्‍य आरोपीगण से कोई संबंध नहीं है तथा कभी भी उसके द्वारा उक्‍त कूटरचित खाते की राशि का उपयोग नहीं किया गया, ही वह अन्‍य आरोपीगण को जानता है। आवेदक/आरोपी भारत का मूल निवासी है तथा वह न्‍यायालय के द्वारा जो भी जमानत देने के आधार तय किये जायेंगे, वह उनका अक्षरश: पालन करेगा। अत: आवेदक को नियमित जमानत पर रिहा किए जाने की प्रार्थना की गयी है। आवेदक की ओर से यह प्रथम नियमित जमानत आवेदन पत्र है, इसके अतिरिक्‍त अन्‍य कोई जमानत आवेदन पत्र माननीय उच्‍च न्‍यायालय या किसी अन्‍य न्‍यायालय में लंबित नहीं है ही विचाराधीन है। आवेदन के समर्थन में आवेदक के पिता श्री शिवपदा मोडल का शपथ पत्र प्रस्‍तुत किया गया है। अभियोजन का मामला संक्षेप में यह है कि थाना माधवनगर कटनी में पुलिस अधीक्षक कटनी के पत्र क्रमांक 130/बरगी प्राप्‍त हुआ जिसके आधार पर जांच प्रारंभ की गयी एवं जांच प्रारंभ की गयी एवं जांच में पाया गया कि भू-अर्जन अधिकारी बरगी नहर परियोजना कटनी का खाता क्रमांक 2138843611 सेन्‍ट्रल बैंक कटनी में है। भू-अर्जन अधिकारी द्वारा जिन किसानों की अधिग्रहित भूमि की मुआवजा राशि स्‍वीकृत की जाती है, उन्‍हें सेन्‍ट्रल बैंक के चेक से भुगतान किया जाता है। इस हेतु माह मार्च 2016 में बैंक से 26 चेक बुक इश्‍यू कराई गई थी। इनमें से कुछ चेक बुक इस्‍तेमाल हुए तथा कुछ चेक बुक मूलत: बिना उपयोग हुए कार्यालय में उपलब्‍ध है। इन्‍हीं चेक बुक में से चेक संख्‍या 12021 से 12040 तक, बुक संख्‍या 1204112060  के ही चेकों से आहरणकर्ता अधिकारी के फर्जी हस्‍ताक्षर बनाकर भू-अर्जन बरगी परियोजना कटनी सेन्‍ट्रल बैंक कटनी के खाता क्रमांक 2136643611 में से रू. 4,09,84,470 का आहरण कर लिया गय।

saving score / loading statistics ...