eng
competition

Text Practice Mode

उड़ान एकेडमी झाबुआ ( Difficult word typing practice for cpct)

created Sep 24th 2021, 04:46 by UDAANACADEMYJHABUA


0


Rating

220 words
21 completed
00:00
लॉकडाउन में शिक्षा क्षेत्र में काफी परिवर्तन आया  है।  इस साल कोरोना संकटकाल के कारण स्कूल , कॉलेज खुल नहीं पाए है। जिसकी वजह से ऑनलाइन शिक्षा पर ज़्यादा ज़ोर दिया गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए , ऑनलाइन शिक्षा और दूरस्थ इंटर्नशिप जैसे माध्यमों को बढ़ावा मिला है।  विद्यार्थी शिक्षा से वंचित ना रहे , इसलिए ऑनलाइन शिक्षा को आरम्भ किया गया है। हाल ही में नीट और जी परीक्षाओं में सामाजिक दूरी और ज़रूरी चीज़ो का ध्यान रखा गया और कई राज्य सरकारों ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक  निशुल्क यात्रा प्रदान करवाई।
 
कोरोना वायरस के दौरान कार्य शैली में भी कई परिवर्तन हुए है। कई लोगो ने अपनी नौकरी इस संकटकाल में गंवाई। कई लोगो को अपनी आय भी प्राप्त नहीं हो पायी है। इस संकटकाल के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था बुरी तरीके से प्रभावित हुयी है। इसी दौरान गरीब मज़दूरों और लघु , कुटीर उद्योगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है।   इस संकटकाल में भारत की जीडीपी -23 .8 हो गयी है।  लेकिन फिर भी भारत सरकार अपनी तरफ से पूरी चेष्टा कर रही है ताकि अर्थव्यवस्था को जल्द पटरी पर लाया जाए। भारत में कई उद्योगों को इस समय आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।  लेकिन फिर से नए सिरे से सब कुछ ठीक करने की कोशिशे सरकार द्वारा की जा रही है।
 
 

saving score / loading statistics ...