eng
competition

Text Practice Mode

सॉंई टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 सीपीसीटी न्‍यू बैच प्रारंभ संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नं. 9098909565

created Mar 1st 2021, 04:05 by lovelesh shrivatri


2


Rating

191 words
6 completed
00:00
निसन्‍देह कोविड- 19 महामारी के कारण यह समय हम सब के लिए कठिन और संकटपूर्ण है। याद रखें कि हमारे  पास ईश्‍वर की प्रतिज्ञा है और यह कि ईश्‍वर सत्‍यप्रतिज्ञ है। कोविड- 19 महामारी ने हमें वास्‍तविकता से परिचित कराया है। इस वास्‍तविकता का ध्‍यान रखते हुए कल का निर्माण करना आवश्‍यक है। इसके लिए साहस, शक्ति, संकल्‍प एंव समर्पण की जरूरत है। कोरोना काल के दौरान उदारता एवं प्रेम के जिस माहौल को हमने देखा है, उसने निश्‍चत रूप से हमारे अन्‍त: करण तथा समाज पर अपनी एक अमिट छाप छोड दी है। इस दौर ने हमें सिखाया है कि भाईचारे को पोषित करने के लिए कितने संयम और त्‍याग की आवश्‍यकता होती है। किसी भी संकट से बाहर निकलने के बाद ही लोगों की सही पहचान हमें मिलती है, क्‍योंकि संकट मानव हृदय को खोल कर रख देता है। वह मनुष्‍य के आभ्‍यन्‍तर में व्‍याप्‍त एकात्‍मता, दया और हृदय की विशालता को उजागर कर देता है। अस्‍तु महामारी के संकट के बावजूद हम भ्रातृत्‍व, मैत्री और आतिथ्‍य भाव में जीने का प्रयास करें। साथ ही मानव के सम्‍मान के प्रति चेतना जागृत करने के प्रयास लगातार करते रहें।  

saving score / loading statistics ...