eng
competition

Text Practice Mode

सॉंई कम्‍प्‍युटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 सीपीसीटी न्‍यू बैच प्रारंभ संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नं. 9098909565

created Mar 1st 2021, 03:28 by lucky shrivatri


3


Rating

430 words
9 completed
00:00
चुनाव आयोग  ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और केन्‍द्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया। चुनाव प्रक्रिया के मध्‍य ही अप्रैल में कार्यकाल पूरा कर रहे मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने यह घोषणा की। मतदान प्रक्रिया 29 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी। किस राज्‍य में कौन सरकार बनाएगा, किसकी सत्ता छिनेगी और किसकी मिलेगी, इसका पता 2 मई को नतीजों से ही चलेगा। आयोग ने पांचों राज्‍यों में स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिहाज से पूरी तैयारियों का दावा किया है। इसमें कोई शक नहीं कि टी.एन. शेषन के समय से देश में काफी चुनाव सुधार हुए हैं। मतदान केंद्रों पर कब्‍जे अब लगभग इतिहास की बात हो गए हैं। कई चरणों में मतदान होने सुरक्षा बलों की व्‍यापक तैनाती के बावजूद चुनावी हिंसा भारतीय लोकतंत्र को शर्मसार करती रहती है। अफसोस इसका भी कम नहीं हैं कि पश्चिम बंगाल जैसा भद्र राज्‍य भी चुनावी हिंसा में शामिल है। दोषी कोई भी हो, लेकिन पक्ष-विपक्ष के दर्जनों राजनीतिक कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में, पिछले कुछ महीनों में इसके शिकार हो चुके हैं। इसे रोकना सबसे बड़ी चुनौती है। शायद इसीलिए वहां चुनाव आठ चरणों में हो रहे हैं। इसी तरह की एक और चुनौती है, राजनीतिज्ञों की बिना तथ्‍यों वाली स्‍तरहीन भाषणबाजी। यदि इस रोग को नियंत्रित कर लिया जाए, तो चुनावी हिंसा को भी काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। जिसके जो मन में आता हैं, वह बोल कर चला जाता है। जिस पर जो आरोप लगाना होता है, लगा देता है, मानो चुनाव नही मारो और भागो का खेल चल रहा हो। कोई सवाल नहीं करता कि आपने जो आरोप लगाए हैं, उनके पीछे आधार क्‍या है? जरूरत बस इस बात की है कि आयोग राजनेताओं को पाबंद कर दे और जो भी इस सीमा को लांघे, उसके खिलाफ न्‍याय की देवी की तरह आंखों पर पट्टी बांध कर कार्रवाई करे। पिछले कुछ सालों का इतिहास गवाह है कि इस मामले में बहुत कुछ नहीं हुआ। जितना जरूरी निष्‍पक्षता से चुनाव होना है, उतना ही जरूरी सभी दलों को बराबर का मैदान मिलना भी है। जब किसी को समतल और किसी को ऊबड़-खाबड़ मैदान मिलता है, तो उसी में खराबे के बीच डल जाते हैं। चूंकि पांचों राज्‍यों में सत्ता की लड़ाई सभी दल इस बार युद्ध जैसी तैयारी से लड़ रहे हैं, इसलिए चुनौती हल्‍की नहीं होगी, खास तौर पर कोविड के दौर में। उम्‍मीद करनी चाहिए कि बिहार की तरह केवल कोरोना से बचाव के पूरे प्रबंध होंगे, बल्कि पूरी प्रक्रिया ऐसी होगी, जिसमें किसी दल को कुछ भी कहने का मौका नहीं मिलेगा।  

saving score / loading statistics ...