eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा मो.नं. 8982805777

created Feb 27th 2021, 04:04 by Sawan Ivnati


2


Rating

158 words
25 completed
00:00
अपने अर्जित ज्ञान पर घमंड करना, खुद से ऊपर किसी को भी समझना, ऐसी सोच हमें कहीं नहीं पहुंचा सकती है। ऐसा व्‍यक्ति सबकुछ पा कर भी अकेला ही रह जाता है। इसके विपरीत अपने ज्ञान से सबको उजाला देने वाले लोगों के आसपास हमेशा सीखने वालों का मजमा लगा रहता है। ऐसे लोग, जो घमंड से दूर रहते हैं और अपना ज्ञान बांटने में बिलकुल संकोच नहीं करते, वे हमेशा लोगों के दिलों पर राज करते हैं। जो व्‍यक्ति दूसरे के ज्ञान का प्रयोग करके उस ज्ञान का प्रयोग करता है तो उसे कभी भी संतुष्‍टी नहीं होगी वह केवल ज्ञान को चुरा कर अपने आप को श्रेष्‍ठ समझता है लेकिन वह इंसान कभी जीवन में सफलता अर्जित नहीं करेगा किसी के साथ धोखा-धडी करके यदि आप ज्ञान अर्जित कर रहे हो तो वह ज्ञान अज्ञान के समान है। इसलिये जीवन में किसी भी व्‍यक्ति की नकल नहीं करें और अपने ज्ञान का सदुपयोग करे।  

saving score / loading statistics ...