eng
competition

Text Practice Mode

Jp junior assistant Hindi typing 796 Net

created Oct 28th 2020, 19:56 by JpSingh


0


Rating

204 words
7 completed
00:00
श्री राधे
आधुनिक समाज में हर व्यक्ति को एक सच्चे मित्र की आवश्यकता होती है। मित्र सुख-दुख में अपने मित्र का सहायक होता है। अच्छे मित्र लेकिन कठनाई से मिलते हैं, लेकिन मिलने के बाद आजीवन किसी बात की कमी अनुभव नहीं होने देते। धन के होने पर अधिकतर लोग हमारे चारों ओर घिर आते हैं। किन्तु सच्चे मित्र की पहचान अपत्तिकाल में ही होती है। तुलसीदास जी ने तो चार चीजों को अपत्ति में ही परखने को कहा है-
धीरज, धर्म, मित्र और नारी आपातकाल परखिए चारी।
मैं अपने को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे गिरीश जैसा अच्छा मित्र मिला है। वह एक सौम्य नवयुवक है। उसका व्यक्तित्व आकर्षक है। वह अपनी बात को इस प्रकार दूसरों के सामने रखता हैकि मनुष्य उसके विचारों से सहमत हुए बिना नहीं रहता। उसका सरल व्यवहार और मधुर भाषण उसे सबका प्रिया बनाता है। वह अपने मन की शंकाओ को स्पष्ट रूप से मेरे सामने रख देता है और उनका समाधान पाकर हर्ष की अनुभव करता है। सादा जीवन उच्च विचार में विश्वास रखने वाला मेरा मित्र आचरण और कर्मठता का धनी है। प्रतिदिन हम दोनों शाम को खेलते हैं और व्यायाम के साथ दौड़ भी करने जाते हैं जिससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है।  
 

saving score / loading statistics ...