eng
competition

Text Practice Mode

साँई टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा, सीपीसीटी न्‍यू बैच प्रारंभ संचालक- लकी श्रीवात्री मो. नं. 9098909565

created Oct 23rd 2020, 08:32 by sandhya shrivatri


3


Rating

158 words
18 completed
00:00
बहुत पहले रोम के शासकों को अपनी ताकत पर जरूरत से ज्‍यादा भरोसा हो गया था। तभी गाउल्‍स कहलाने वाले डाकुओं ने उन पर हमला कर दिया। एक बहादुर सिपाही केपीटोल के पीछे खजाने की रक्षा कर रहे थे। गाउल्‍स ने खड़ी चट्टानों पर चढ़ने की बहुत कोशिश की परंतु असफल हुए।  बाद में उनको केपीटोल का गुप्‍त रास्‍ता पता चल गया। उन्‍होंने रात में हमले की योजना बनाई। अंधेरे में रोमन सिपाहियों को गर्ल्‍स के आने का पता चला, लेकिन वहां रोमन भगवान को बली देने के लिए कलहंस रखी हुई थी। कलहंसों ने दुश्‍मनों को देखा तो जोर से शोर करने लगी। उनके शोर ने रोमनवासियों को जगा दिया। वे बहादुर से गाउल्‍स के साथ लड़के लगे। रोमन सेना भी वहां पहुंची और दुश्‍मनों को मार भगाया गया। रोमन शासक कलहसो से बहुत खुश हुए। उन्‍होंने फैसला किया कि आगे से उनकी बली नहीं दी जाएगी। उस फैसले को आज भी माना जाता है।  
 

saving score / loading statistics ...