eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट शॉप नं. 42 आनंद हॉस्टिपटल के सामने, संचालक- सचिन बंसोड मो.नं.

created Oct 19th 2020, 05:37 by Vikram Thakre


0


Rating

212 words
11 completed
00:00
आप जीवन के किसी भी कठिन दौर से क्यों गुजर रहे हो लेकिन आपको संभालने के लिए उम्‍मीद की एक किरण ही काफी है। जैसे, आपका मूड कितना भी खराब क्‍यों हो लेकिन कुछ विचार या छोटी-छोटी बातें ऐसी होती हैं, जिन्‍हें देखकर हमारी उदासी हट जाती है। आज हम आपको ऐसे ही विचार बताएंगे, जिन्‍हें जीवन में उतारकर हर मुश्किल दौर का सामना कर सकते हैं- आपकी कल्पना ही आपकी सीमा है कहते हैं आपको जब तक कोई नहीं रोक सकता जब तक कि आप अपनी सीमा निर्धारित कर लें। ऐसे में आपको अपनी कल्‍पनाओं में हमेशा कुछ बड़ा सोचना है, जिससे कि आपमें कुछ अच्‍छा करने और आगे बढ़ने की ललक बने रहे। संघर्ष में अपनी ताकत तलाशें आप जीवन में संघर्षों को परेशानियां नहीं बल्कि अपनी ताकत तलाशने के मौकों के रूप में देंखे। आप पाएंगे कि हर संघर्ष को पार करने के बाद आपका व्‍यक्तित्‍व काफी अच्‍छा हो जाएगा। छोटी-छोटी चीजें आपके अच्‍छे दिन लाती हैं आज जो काम आपको छोटा लग रहा है, वो एक दिन आपको दुनिया भर में पहचान दिलाएगा। ऐसे में छोटे-छोटे प्रयासों को बिल्‍कुल बंद करें। हमेशा जीवन की छोटी-छोटी चीजों को पूरा करते हुए बड़े अर्थ साधें। बीते हुए कल को आज पर हावी होने दें।  

saving score / loading statistics ...