eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा मो.नं.8982805777 सीपीसीटी न्‍यूू बैंच स्‍टार्ट

created Oct 10th 2020, 10:52 by bansodtyping


0


Rating

151 words
13 completed
00:00
एक समय की बात है गर्मी की दोपहर थी। एक गंजा आदमी सुबह से काम करते-करते थककर आराम करने बैठा था। एक मक्‍खी कहीं से उड़ती हुई आई और उसके आस-पास मंडराने लगी। गंजा आदमी उसे उड़ाता पर बार-बार वह उसके माथे पर बैठ जाती और उसे काट लेती। परेशान होकर उसने एक जोर का पंजा उसे मारा। मक्‍खी तो उड़ गई पर अपना ही हाथ उसे सिर पर जोर का लगा। कुछ पलों बाद मक्‍खी फिर से आकर काटने लगी। सिर पर बैठने पर गंजे ने उसे फिर से जोर से मारा। मक्‍खी इस बार भी बच गई। कुछ देर शांत रही। शीघ्र ही मक्‍खी ने फिर से भिनभिनाना शुरु कर दिया। गंजा व्‍यक्ति  समझ गया। उसने कहा, दुष्‍ट शत्रुओं पर ध्‍यान देने से व्‍यक्ति अपना ही नुकसान करता है उस पर ध्‍यान देने में ही भलाई है थोड़ी देर बाद मक्‍खी उड़कर किसी और को बताने चली गई।

saving score / loading statistics ...