eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा न्‍यू बैच प्रारंभ मो. 8982805777

created Oct 9th 2020, 05:17 by shilpa ghorke


1


Rating

155 words
9 completed
00:00
एक बार एक लोमड़ी और एक गधे में दोस्‍ती हो गई। दोनों ने मिलकर आपस में एक समझौता किया। उन्‍होंने सदा एक दूसरे की सहायता करने का वादा किया। एक दिन दोनों साथ मिलकर भोजन ढूंढने के लिए जंगल में गए। वहां उनकी मुलाकात एक शेर से हुई। लोमड़ी चतुराई से शेर के पास गई। उसने शेर से कहा, महाराज! यदि आप मुझे कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे तो मैं गधे को आपके पास ले आऊगीं। आप को अपना भोजन मिल जाएगा और मुझे भी। शेर ने लोमड़ी की बात मान लिया। लोमड़ी गधे को अपनी बातों में उलझाकर एक गहरे गड्ढे की ओर ले गई। बात करते करते बेचारे गधे ने ध्‍यान नही दिया और वह गडे मे गिर गया। शेर अवसर की तलाश में ही था। सबसे पहले उसने लोमड़ी पर हमला करके उसे मार डाला। छककर उसने लोमड़ी का भोजन किया। बाद में उसने आराम से गधे को भी मारा और खा लिया।

saving score / loading statistics ...