eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट शॉप नं. 42 आनंद हॉस्टिपटल के सामने, संचालक- सचिन बंसोड मो.नं.

created Jan 27th 2020, 12:27 by shilpa ghorke


1


Rating

177 words
10 completed
00:00
मम्‍मी रोज सुबह जल्‍दी उठकर तुम्‍हारे लिए टिफिन बनाती होंगी और तुम्‍हें स्‍कूल के लिए तैयार करती होंगी। इस मदर्स डे तुम मम्‍मी को इन कामों से दूर रखो। सुबह जल्‍दी उठकर पापा के साथ मिलकर नाश्‍ते की तैयारी कर लो। तुम्‍हारी मम्‍मी के जागने पर एक ट्रे में बेड-टी लेकर जाओ और उन्‍हें विश करो। ट्रे में मदर्स डे कार्ड और उनके पसंदीदा फूल का छोटा-सा बुके भी रखो। प्‍यारा सा तोहफा दो अपने प्‍यार का इजहार करने के लिए गिफ्ट से अच्‍छा कुछ नहीं है। मम्‍मी की पसंद-नापसंद, उनकी पर्सनेलिटी और जरूरत के मुताबिक उन्‍हें सरप्राइज दे सकते हो। कोई गमला पेंट करके, कार्ड बनाकर, ई-कार्ड तुम उन्‍हें दे सकते हो। अगर चाहो तो पापा के साथ बाजार से कुछ ला भी सकते हो।
हो जाए आउटिंग  संडे का दिन है, इसलिए तुम कहीं बाहर जाने का प्‍लान भी बना सकते हो। इसके लिए पापा से बात करो। अगर योजना बने तो कोशिश करना कि मम्‍मी की पसंद की चीजें ही ऑर्डर की जाएं। दिन में पिकनिक पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हो।
 

saving score / loading statistics ...