eng
competition

Text Practice Mode

रंगीन सियार

created Sep 18th 2019, 15:03 by VinayTiwari9536


1


Rating

168 words
24 completed
00:00
एक बार एक सियार जंगल में पास के गाव में चला गया और और वहां के लोगो द्वारा भगाने से हडबडी में सियार धोबी के रखे नाद में गिर गया जिसके पानी में रंग होने के कारण सियार रंगीन हो गया फिर वापस सियार जंगल में आया तो सब सियार उससे डर के मारे इक्कठा होने लगे और सब एक साथ एक उसके सामने आये तो सियार को अपने बदले हुए रंग का पता चला तो उसने तुरंत सभी सियार से कहा की मुझे देवदूतो ने आप सब का राजा बनाकर भेजा है इसलिए आज से मै आप सबका राजा हु आप लोग मेरी मेरा सेवा करेगे.
 
तो सबने निश्चय किया की अगर ये सियार का रंग अलग है तो इसकी आवाज़ भी अलग होगी और सभी सियार एक साथ चिल्लाने लगे तो भला सभी सियार के चिल्लाने से अपनी आदत से मजबूर वह सियार भी उनके सुर में चिल्लाने लगा तो सबके सामने उस सियार की पोल खुल गयी और सब सियार ने मिलकर उसको मार डाला

saving score / loading statistics ...