eng
competition

Text Practice Mode

Typing Test

created Jan 20th 2018, 15:16 by GyanTutorial


3


Rating

352 words
18 completed
00:00
मैं थाना कोतवाली अनूपपुर में गश्ती प्र.आर. के पद पर पदस्थ हूं दिनांक 27/12/17 का तश्दीक हेतु मुझ प्र0 आर0 राजाराम रघुवंशी को मय मजरूब तिवारी शंकर, रविकरण शंकर, की एमएलसी सहित प्राप्त हुआ था रिपोर्ट में सभी मजरूबों को कोई बाहरी जाहिरा चोंट होना लेख नहीं है मात्र मजरूबा सीलात तिवारी को हार्ड एण्ड ब्लेण्ड आबजेक्ट से साधारण चोंट आना लेख करते हुए एक्स-रे हेतु रेफर किया गया है उक्त सान्हा की तश्दीक मौके से किया तो सभी मजरूबों एवं साक्षी बैगाजी बाजबहादुर के कथन लिये जुमला जांच कथन गवाहान मेडिकल रिपोर्ट पर से पाया गया कि घटना दिनांक 27/12/17 को सुबह 10.00 बजे करीब जमीनी विवाद को लेकर पहले अनावेदक संतलाल यादव, जगदीश यादव, ननदउआ उर्फ कामता, तथा थोडी देर बाद में तथा थोडी देर बाद जगन्नाथ यादव पहुंचे तथा फरियादिया शैल तिवारी एवं उसके परिवार के लोगों के साथ मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गालियां देते हुए मारपीट कर चोंटें पहुंचाने एवं जान से मारने की धमकी दिया जाना पाया गया आरोपी गणों का क्रत्य अप0 धारा 294,323,506बी,34 ताहि0 का पाये जाने से प्रकऱण सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया नकल सान्हा जैल है थाना कोतवाली अनूपपुर जिला अनूपपुर म0प्र0 नकल रो0 सा0 क्रमांक 18 दिनांक 27/12/17 विषय रिपोर्ट बावत करने मारपीट आने चोट मेडिकल कराने जिला अस्पताल अनूपपुर से बाद आने नतीजा वैधानिक कार्यवाही दिनांक समय 14/04 विवरण बजे सूचना है कि फरियादिया सैल तिवारी पति चन्दंकान्त तिवारी उम्र 48 साल नि0 कांसा अनूपपुर की हमराह अपने पति एवं रविशंकर तिवारी , विजय शंकर, राजकुमारी के हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे शंतलाल के बीच जमीनी विवाद चल रहा है मामला कोर्ट मे चल रहा था न्यायालय अनूपपुर व्दारा संतलाल के पक्ष मे फैसला होने से मैने उच्च न्यायालय जबलपुर मे अपील किया जो विचाराधीन है उक्त अराजी मे पूर्व से काबिज हूँ निरंतर खेती करता रहा हूं आज करीबन 10 बजे मेरे घर के लोग खेत मे काम कर रहे थे उसी समय संतलाल , जगदीश . नन्दउआ उर्फ कामता , आये झगडा विवाद करने लगे फिर देवा, बिज्जू , रैंमुन भी गये झगडा विवाद करने लगे फिर जगन्नाथ  

saving score / loading statistics ...